कुशवाहा यात्री बस में आगजनी की घटना में शामिल 01 मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, थाना बासागुड़ा क्षेत्र का मामला, ग्रामीण की हत्या में शामिल 01 मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, थाना तर्रेम का मामला
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 05/01/2024 को थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 के संयुक्त बल द्वारा सारकेगुड़ा तालाब के पास MCP कार्यवाही दौरान 01 मिलिशिया सदस्य लेकाम सोमलू पिता लेकाम बोटी ग्राम पेददागेलूर थाना तर्रेम को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई ।
पकड़ा गया माओवादी दिनांक 21/12/2023 को थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत तिमापुर के पास कुशवाहा ट्रेव्हल्स की यात्री बस में आगजनी की घटना में शामिल था ।
दिनांक 05/01/2024 को थाना तर्रेम, कोबरा 210 एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मिलिशिया सदस्य पदम हुंगा पिता पदम भीमा जाति मुरिया उम्र 36 वर्ष निवासी मण्डीमरका थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा को सिलगेर से पकड़ा गया । पकड़ा गया माओवादी मिलिशिया सदस्य दिनांक 01/01/2023 को तर्रेम कुरसमपारा के ग्रामीण के अपहरण एवं हत्या करने की घटना में शामिल था ।
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा एवं थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।