केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना नल-जल योजना में टंकी बन रहा बच्चों के लिए जी का जंजाल, ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन (JMJ) हो रहा फेल….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर अपितु पूरे छत्तीसगढ़ में भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन योजना (JMJ) इस योजना के तहत भारत के अंतिम घर तक नल-जल योजना का लाभ पहुंचाने में युद्ध स्तर पर कार्य जारी है, केन्द्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को राज्य सरकार भी पूर्ण करने में लगी हुई है किन्तु कुछ क्षेत्र में यह योजना दम तोड़ते हुए नजर आ रहा है जहां कुछ लोग इस योजना के शुरूआत पर महत्वपूर्ण योजना कहकर सरकार क तारिफ कर रहे थे वही आज इसका विरोध करने के लिए खड़े हुए है ।
इसी के तहत बस्तर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिशन JMJ (जल जीवन मिशन) योजना को सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम घर तक पहुंचाने में ग्राम पंचायत एवं संबंधित विभाग की सहभागिता से कार्य किया जा रहा है, जो एक सराहनीय पहल है । किन्तु ग्राम पंचायत गुमड़ेल में योजना को विफल होते देखा जा सकता है । इस योजना के तहत एक बड़ी टंकी का निर्माण किया जाना है जिसके लिए रिजर्व फॉरेस्ट में ग्राम पंचायत के माध्यम से टंकी बनाने की बात कही गई थी किन्तु रिजर्व फोरस्ट के समिति के सदस्यों एवं शासकीय अधिकारियों के द्वारा किसी काराण वश टंकी बनाने देने के लिए साफ मना कर दिया ।
किन्तु संबंधित विभाग एवं सरपंच के द्वारा कुछ लोगों के उकसाने के बाद ग्राम पंचायत गुमड़ेल के आंगनबाड़ी जैसे संवेदनशील क्षेत्र में जहां छोटे-छोटे बालक-बालिका शिक्षा प्राप्त कर रहे है उसी आंगन (पोर्च) पर जहां बच्चों के द्वारा खेल खेला जाता है वहां बड़ी टंकी का निर्माण किया जा रहा है जो एक प्रश्न बना हुआ है यह टंकी बच्चों के लिए मौत का कुंआ भी कहां जाये तो गलत नही होगा ।
देखने वाली बात यह है कि कई महनों से चल रहे टंकी निर्माण ग्राम पंचायत गुमडे़ल के लिए एक नासूर बन गया है ठेकेदार की लापरवाही एवं सरपंच की अक्रमणता इससे स्पष्ट दिखाई देता है इस टंकी के निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है 18 एमएम रॉड लगाने के बजाय 12 एमएम का रॉड लगाकर ठेकेदार के द्वारा टंकी निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है जो आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है इस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भी मौन है जो सवालों के घेर में है ।
आगंनबाड़ी केन्द्र में इस बड़े टंकी के निर्माण के संबंध में संबधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें संबंधित विभाग एवं ग्राम पंचायत के द्वारा टंकी निर्माण की सूचना नही दी गई सीधा कार्य शुरू कर दिया गया । इस पर उन्होंने परियोजना अधिकारी को भी संज्ञान लेने की बात है ।