केरिपु 151 चिन्तावागु एवं थाना पामेड़ के द्वारा धरमाराम एवं चिन्तावागु नदी के मध्य पगडण्डी मार्ग से लगातार 02 दिन में किया गया 02-02 IED बरामद, रिपु 151 की बीडीएस टीम के द्वारा मौके पर किया गया निष्क्रिय… देखें विडियो
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिला में केरिपु एवं थाना पामेड़ की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 05/01/2024 को सायं 05.00 बजे धरमाराम एवं चिन्तावागु नदी के मध्य पगडण्डी मार्ग से क्रमश: 05 किग्रा एवं 08 किग्रा के 02 IED बरामद किये गये ।
♦️दिनांक 06/01/2024 को अपरान्ह् 02.00 बजे एरिया डॉमिनेशन के दौरान 03-03 किग्रा के 02 IED बरामद किये गये।
♦️केरिपु 151 की बीडीएस टीम के द्वारा मौके पर किया गया निष्क्रिय।
♦️क्षेत्र में विकास कार्यो में गति लाने एवं चिन्तावागु नदी पर पुल निर्माण कार्य में सुरक्षा की दृष्टि से नदी के दोनो ओर सुरक्षा कैम्प स्थापित कर सुरक्षा प्रदान की जा रही है ।
♦️सुरक्षा बलो द्वारा लगातार आसपास के क्षेत्र में की जा रही सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेशन के दौरान धरमाराम एवं चिन्तावागु नदी के मध्य 02 दिन में 04 IED बरामद किये गये ।
♦️ IED कमांड स्वीच सिस्टम से लगाये गये थे ।
♦️पूर्व में भी माओवादियों के द्वारा लगाये गये IED की चपेट मे आकर 01 ग्रामीण बुरी तरह घायल हुआ था जिसे उपचार हेतु सुरक्षा बलो की मदद से भद्राचलम, तेलंगाना अस्पताल पहुचाया गया था ।
♦️ क्षेत्र में लगातार गश्त सर्चिंग की कार्यवाही जारी है ।
देखें विडियो :-