छत्तीसगढ़

गोंडियन परधान आदिवासी समाज ने मनाया हीरासुका लिंगों बाबा की जयंती

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार 

बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिले में आदिकाल से निवासरत गोंडियन परधान आदिवासी समाज ने अपने आराध्य गोंडवाना धरती के प्रथम संगीत गुरु मुठवा पुनेम(गोडी धर्माचार्य) , हीरासुका लिंगों बाबा की जयंती अवतरण दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ जिले भर में परधान समाज के लोंगो ने अपने अपने घरों में 12 दीये जलाकर घर को रोशन किया और बाबा की प्रतिमा में माल्यार्पण , सेवा अर्जी , गोंगो कर मनाया गया |

पूरे भारत वर्ष में गोंडियन परधान आदिवासी समाज की जनजाति पौष माह के पूर्णिमा को हर वर्ष हीरासुका लिंगों बाबा का जन्मोत्सव जयंती मनाया जाता है इसी उपलक्ष्य में 25 जनवरी 2024 गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में निवासरत जिले भर के परधान समाज के लोंगो ने अपने अपने घरों में , गाँव ,कस्बा , मोहल्ले , शहरों में , ब्लॉक स्तर , जिला स्तर पर मनाये जाने के दौरान बीजापुर जिला मुख्यालय के सार्वजनिक परधान समाज कल्याण भवन में दिन भर से साफ सफाई , रंगोली, तोरण , इत्यादि जयंती मनाने की तैयारियों को लेकर खुशियों का महौल रहा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी संध्या 7 बजे भवन में चारों ओर दीप प्रज्वलित कर प्रकाशमय भवन में स्थापित मुठवा हीरासुका लिंगों बाबा की मूर्ति पर परधान समाज के लोंगो द्वारा गोंडियन विधि से गोंगो, सेवा अर्जी पूजा सम्पन्न किया गया , लिंगों बाबा सहित इष्टदेवों , कुल देवी, देवताओं , स्थानीय पुरखा पेनों , की जय घोष नारे लगाते हुए सभी लोंगो ने लिंगो बाबा की सेवा अर्जी कर आपस में एक दुसरे को बधाई ,शुभकामनाएँ देते हुए मिठाईयाँ बाँटी |

इस शुभ अवसर पर समाज के वरिष्ठ , यूवा प्रांताध्यक्ष तिरु. राकेश गिरी , जिला सचिव तिरु. अरुण सकनी, जिला कोषाध्यक्ष तिरु. भानुप्रताप सिडाम, तिरु. साधना सिडाम, सहकोषाध्यक्ष तिरु. बीराराजबाबू, तिरु. उर्मिला बीरा , यूवा जिलाध्यक्ष रामप्रसाद नक्का , सांबैया परतागिरी , शंकर चिड़ियम , भूपत नक्का, राम प्रकाश गोरला, रामप्रसाद गोरला,लोकेश फुलमाद्री, सुधाकर तोगर, अरकेश, परतागिरी, शैलेश पोंदी, सरेश फुलमाद्री, दिनेश कंडिक,, जया चिड़ियम, गणेश्वरी सकनी, उर्मिला , राम परतागिरी , लक्ष्मण परतागिरी, सूरज पोंदी , शीतल चिडे़म , श्वेता आलम, योगीप्रताप, जिगरप्रताप, नीला पोरतेक सहित समाज के सैकड़ों सज्जन उपस्थित रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button