छत्तीसगढ़

बचेली पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी! आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…

दन्तेवाड़ा(प्रभात क्रांति) ।   मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया रामबती कर्मा दिनांक 15.10.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 15-10-2025 को गांव में नवा खानी त्यौहार मनाने का कार्यक्रम था नवाखानी त्यौहार मनाने के पूर्व दिनांक 14.10.2025 को गांव में खाने पीने का एका त्यौहार था। रात्रि लगभग 08.00 बजे राजू घर आंगन के बीच में बना उठने बैठने का झोपड़ी में खाट में सोया था तथा उसकी पत्नि कमरा अंदर सो गई थी दिनांक 15.10.2025 को रात्रि लगभग 00.30 बजे प्रार्थिया उठी तो देखी इसका पति राजू कर्मा ठीक ठाक सोया हुआ था। प्रात: 04.00 बजे उठी और अपने पति के पास जाकर देखी खाट के नीचे खून बह रहा था, जिसे देखी राजू कर्मा के गर्दन के दाहिने तरफ कटा हुआ था खून निकल रहा था म़त्यु हो चुकी थी दिनांक 15.10.2025 के रात्रि 00.03 बजे से प्रात: 04.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति किसी धारदार वस्तु से गले में मारकर हत्या कर दिया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की जानकारी तत्काल दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक को दी गई पुलिस अधीक्षक गौरव राय जिला दंतेवाड़ा के दिशा-निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, रामकुमार बर्मन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा, किरन्दुल के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी कर तत्काल गिरफ्तार करने दिशा निर्देश प्राप्त होने पर आरोपी की पतासाजी किया गया विवेचना दौरान लगातार परिजन, ग्रामिणों एवं संदेहियो से पूछताछ किया गया।

दिनांक 26.10.2025 को संदेही पोदिया कर्मा पिता स्व. देवा कर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी बहेनार मंझारपारा, थाना बचेली जिला दंतेवाड़ा छ0ग0 की पतासाजी हेतु बहेनार मंझारपारा में पहुंचकर आरोपी पोदिया कर्मा को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर राजू कर्मा का हत्या करना स्वीकार किया। मेमोरेण्डम कथन अनुसार आरोपी द्वारा राजू कर्मा कुछ वर्ष पूर्व मृतक के साथ किसी विवाद में मृतक ने आरोपी के साथ मारपीट किया था इसी बात को आरोपी मृतक से रंजिश रखता था तथा मौके के तलाश में रहता था! घटना दिनांक को लोहे के पटासी से मार का हत्या किया था!उक्त पटासी को आरोपी के घर बहेनार मंझारपारा से जप्त किया गया है। आरोपी पोदिया कर्मा को आज दिनांक 26.10.2025 को गिरफ्तार कर माननीय जे0एम0एफ0सी0 न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।

कार्यवाही में शामिल अधिकारी/कर्मचारी :- निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव थाना प्रभारी बचेली के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक गोवर्धन निर्मलकर, ज्योति बंजारे, प्रधान आरक्षक नरेश मंडल, आरक्षक गजेन्द्र ध्रुव, डमरूधर कश्यप,की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button