छत्तीसगढ़
एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस का आयोजन….

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस अंतर्गत, कृषि विज्ञान केंद्र बस्तर द्वारा एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य नारे के साथ इस वर्ष योगा दिवस का आयोजन किया गया। अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन कृषकों के साथ मिलकर ग्राम छापर भानपुरी तोकापाल में किया गया।

कृषि विज्ञान केंद्र बस्तर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ संतोष नाग ने बताया कृषकों को खेती के साथ साथ अच्छे स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से योगा को एक बेहतर विकल्प के रूप में कृषकों द्वारा निश्चित रूप से अपनाया जाना चाहिए, इसलिए इस वर्ष एक नई पहल के तहत कृषि विज्ञान केंद्र बस्तर द्वारा योगा दिवस को कृषकों के साथ मनाया जाना तय किया गया और साथ ही यह भी तय किया गया कि आगे भी कृषकों के साथ आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे प्रशिक्षण, कार्यशाला, कृषक प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान कृषि के साथ-साथ योगा के प्रति भी कृषकों एवं महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर के अधिकारी दुष्यंत पाण्डेय, इंजी. कमल ध्रुव, दिनेश ध्रुव सहित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं कृषक उपस्थित थे।
