नानगुर तहसील के बड़े बोदल में सरकारी चावल चोरी का मामला गरमाया, ग्रामीणों ने दो आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा पकड़े गए आरोपी, आरोपीयों का नाम मानसाय उर्फ रामू मंडावी पिता बुदरू मंडावी निवासी बड़े बोदल हिमांशु निवासी जगदलपुर….देखें वीडियों:-

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के ग्राम पंचायत बड़े बोदल में सरकारी योजनाओं के तहत वितरित होने वाले चावल की चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बीती रात ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पाकर तत्काल कार्रवाई करते हुए चार में से दो व्यक्तियों को चोरी करते हुए पकड़ लिया और दो मुख्य आरोपी फास्टर नुकेश बघेल पिता जयराम बघेल निवासी काकरवाड़ा एवं रोहित बघेल पिता गोवर्धन बघेल निवासी काकरवाड़ा पारा डुमरगुड़ा गाड़ी से कूद कर परार। बताया जा रहा है कि ये चावल शासकीय वितरण प्रणाली के लिए लाए गए थे।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं यदि समय रहते नहीं रोकी गईं, तो गरीबों का हक मारा जाएगा।
पुलिस द्वारा मामला फिलहाल खाद्य विभाग को सौंपा गया है, और पुलिस के द्वारा राशन दुकान को सील किया गयाअब आगे की जांच व कार्रवाई वही विभाग करेगा। ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हिम्मत न कर सके ।
देखें वीडियों:-