छत्तीसगढ़

बस्तर की बेटी पंक्ति बेदरकर बनीं मिस टीन इंडिया छत्तीसगढ़ 2025, राष्ट्रीय स्तर पर 20 फाइनलिस्ट में चयनित, शिवसेना ने किया हर संभव सहयोग की पेशकश

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। बस्तर की होनहार बेटी पंक्ति बेदरकर ने अपनी प्रतिभा और लगन के दम पर मिस टीन इंडिया छत्तीसगढ़ 2025 का खिताब अपने नाम किया है। इस उपलब्धि के साथ ही पंक्ति ने सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर मिस टीन इंडिया 2025 की टॉप 20 फाइनलिस्ट में स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि बस्तर ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव और प्रेरणा का क्षण है।

बस्तर जैसे अंचल, जो वर्षों से नक्सलवाद की चुनौतियों का सामना करता आया है, वहां से निकलकर राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराना पंक्ति के हौसले और संघर्ष की अनूठी मिसाल है। उनकी सफलता यह संदेश देती है कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद यदि संकल्प और मेहनत हो, तो बेटियाँ हर मुकाम हासिल कर सकती हैं।

दिल्ली में 17 से 20 सितम्बर 2025 तक इस भव्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें देशभर से प्रतिभागी टीन, मिस और मिसेज इंडिया वर्गों में हिस्सा लेंगे।

इससे पूर्व पंक्ति बेदरकर किड्स सेंट्रल इंडिया 2025 का खिताब भी जीत चुकी हैं। लगातार मेहनत और समर्पण के बाद अब उन्होंने मिस टीन इंडिया छत्तीसगढ़ 2025 का ताज अपने नाम किया है और राष्ट्रीय स्तर पर फाइनलिस्ट बनकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है।

इस अवसर पर शिवसेना के नेता अरुण पांडे ने कहा –
“कम उम्र में पंक्ति का यह जज़्बा सम्पूर्ण बस्तर की बेटियों के लिए हौसला और मार्गदर्शन का काम करेगा। पंक्ति की यह उपलब्धि प्रेरणादायक है और प्रदेश की नई पीढ़ी को आगे बढ़ने की राह दिखाएगी।”

उन्होंने पंक्ति बेदरकर के दिल्ली कार्यक्रम हेतु हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है और बस्तर के अन्य राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से भी पंक्ति को आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button