स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान के अंतर्गत पूजा सामग्री संग्रहण वाहन (ई-रिक्शा) सेवा का शुभारंभ….

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। नगर निगम जगदलपुर द्वारा गणेशोत्सव के अवसर पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अभिनव पहल की गई है। नगर के विभिन्न गणेश पंडालों से पूजन सामग्री एकत्र करने हेतु विशेष पूजा सामग्री संग्रहण वाहन (ई-रिक्शा सेवा) का शुभारंभ आज बालाजी वार्ड गणेश पंडाल से किया गया। इस सेवा का उद्घाटन महापौर संजय पांडे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि गणेशोत्सव आस्था और श्रद्धा का पर्व है, किंतु साथ ही हमें स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन का भी ध्यान रखना चाहिए। पंडालों में प्रतिदिन बड़ी मात्रा में एकत्र होने वाली फूल-माला एवं अन्य पूजन सामग्री प्रायः जल स्रोतों अथवा नालियों में प्रवाहित कर दी जाती है, जिससे स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित होती है तथा पर्यावरण प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है। इसी समस्या के समाधान हेतु नगर निगम ने यह सेवा प्रारंभ की है।
पूजा सामग्री संग्रहण हेतु लगाए गए ई-रिक्शा प्रतिदिन नगर के समस्त गणेश पंडालों से सामग्री एकत्र करेगा। एकत्रित सामग्री का उपयोग आगे चलकर कम्पोस्ट खाद एवं अन्य पर्यावरण हितैषी उत्पादों के निर्माण में किया जाएगा। इस पहल से न केवल कचरा प्रबंधन की समस्या का समाधान होगा बल्कि नगर को स्वच्छ एवं हरित बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।
इस अवसर पर पार्षदगण, नगर निगम अधिकारी, गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए संकल्प लिया कि गणेशोत्सव के दौरान उत्पन्न होने वाली पूजन सामग्री को केवल संग्रहण वाहन को ही सौंपा जाएगा, ताकि यह पवित्र पर्व स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल रूप में मनाया जा सके।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, निर्मल पाणिग्रही, संग्राम सिंह राणा, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, पार्षद उमा मिश्रा, हरीश पारेख, खगेंद्र ठाकुर, दिलीप दास, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रामनरेश पांडे, रतन व्यास, निर्मल सोनी, नगर निगम के अधिकारी हेमंत श्रीवास, रुपेश बीजोरा, गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी आकाश दुल्हानी, करन बजाज, राजा तिवारी, गोपाल तिरथानी आदि उपस्थित रहे।