छत्तीसगढ़

बीजापुर में फर्जी गिरफ्तारियां तेंदूपत्ता के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर जनता कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बीजापुर जिले के समस्त पदाधिकारीयों के साथ पार्टी के संभागीय अध्यक्ष एवं संभागीय उपाध्यक्ष उपस्थित थे

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार झाड़ी 

बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिला बीजापुर मे जनसमस्याओं को लेकर आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी ने जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में एवं पार्टी के संभागीय अध्यक्ष नवनीत चांद के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष टाकेश्वर भारद्वाज, सभागीय महामंत्री गुड्डू कोरसा उपस्थिति में जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन माननीय महामहिम राज्यपाल वा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर संबित मिश्रा को सौंपा ज्ञापन । इस अवसर पर नवनीत चांद के अनुसार ज्ञापन में तेंदुपत्ता से जुड़े विषय के साथ, बढ़ती अपराध,फर्जी गिरफ्तारीयां, शिक्षा व्यवस्था सुधारने, डॉक्टरों की भर्ती जो बीएड कर रहे उन्हें प्रथमिकता से नौकरी देना, चिटफंड में हितग्राहियों का धान वापसी के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के संभाग अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारीयो की सुरक्षा एवं स्थानीय बेरोजगारों को अवसर देने जैसे जैसे मांग है , उन्होंने कहा कि बीजापुर के हमारे जोशीले पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का स्थानीय मुद्दों को लेकर संघर्ष जारी है दरअसल जब तक संभाग के प्रत्येक जिलों में बुनियादी समस्याओं को हल नहीं किया जाता तब तक श्रेष्ठ बस्तर का विकास संभव नहीं है उन्होंने कहा कि पूरे बस्तर में पार्टी को आम लोगों से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और पार्टी इस विश्वास को जिम्मेदारी समझ लगातार अपने हिस्से की लड़ाई लड़ रही है ।

1. तेंदुपत्ता बोनस 2. ग्रामीणों की फर्जी गिरफ्तारियां बंद हो। 3.जिले में बढ़ते अपराध कम हो। 4. जिले की शिक्षा व्यवस्थाएं सुधारे। 5. जिले के सभी अस्पतालों में डाक्टरों सहित अन्य स्टाफ की पूर्ति हो। 6. पांचवीं अनुसूची का पालन अनिवार्य रूप से हो। 7. ग्राम सभाओं का प्राथमिक रूप से पालन हो। 8. जिले ‌सहित बस्तर संभाग मे निकलने वाले शासकीय वा प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय को ही प्राथमिकता शैक्षणिक योग्यता के अनुसार। 9. b.ed , d.ed कर कर पड़े बेरोजगारों को शिक्षा विभाग में नियुक्तियां भर्ती निकल कर विशेष तौर पर बस्तर के लोगों को प्राथमिकता देने। 10. छत्तीसगढ़ राज्य बनने बाद की तरह स्थानीय निवासियों के लिए बस्तर में नौकरी के लिए विशेष कानून बनाने। 11.

चिट फंड कंपनी में फंसे हितग्राहियों के पैसा वापिस करने। 12. बाहरी मुसाफिरों वा अन्य घुसपैठियों की रिकॉर्ड सुरक्षा के मध्य नजर रखते हुए थानों में रखने आदेशित करें ताकि गीदम में हुई घटनाओं की तरफ बीजापुर में ना हो । 13. किसानों को समय पर फसलों की नुकसान पर मुआवजा अन्य विशेष तौर पर मिलने वाले सुविधाएं मिलें ताकि खेती किसानी में किसानों को लाभ मिले ।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष टांकेश्वर भारद्ववाज, बस्तर संभाग अध्यक्ष नवनीत चाँद, बस्तर संभाग महामंत्री गुड्डू कोराम, बीजापुर जिला उपध्यक्ष आंगनपल्ली चलमैया , सन्नू कुडियम, जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष संतोष सिंह, रोशन झाड़ी, चंद्रशेखर आंगनपल्ली, दशरू मोडियम, सुकमा जिला अध्यक्ष पी प्रसाद राजू, गुलशन भंडारी, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button