स्वच्छता ही सेवा अभियान, दंतेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में एवं माता की बगिया में एनएसएस स्वयंसेवकों ने की साफ सफाई
ब्यूरो चीफ मीना झाड़ी की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा की एनएसएस इकाई के द्वारा संरक्षक एवं प्राचार्य डॉक्टर आरके हिरकने एवं शहीद महेंद्र कर्मा यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर डी .एल .पटेल के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने दंतेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में एवं माता की बगिया में साफ सफाई कर प्लास्टिक एवं प्लास्टिक की बोतलों पन्नियों का संग्रहण कर डस्टबिन में एकत्रित किया गया।
इस दौरान प्राचार्य के द्वारा स्वयंसेवकों को सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया, साथ ही जिला संगठक अर्चना झा एवं राजीव पाणिग्रही ने बच्चों को स्वच्छता के लिए जागरूक होने एवं अपने परिवार गांव जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉक्टर दिनेश कुमार लहरी कार्यक्रम अधिकारी दुष्यंत तारम एवं समस्त स्वयंसेवक मौजूद थे।