एक पेड़ मां के नाम पर आंगनबाड़ी केंद्र नैमेड में आम का पौधा और मुनगे का पौधा रोपण का कार्य संपन हुआ

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार झाड़ी की रिपोर्ट
बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिला के आंगनबाड़ी केंद्र नैमेड में एक पेड़ मां के नाम का कार्यक्रम में लोगों को यह संदेश दिया गया है की हर घर में आम का पौधा और मुनगे का पौधा रोपण करना चाहिए. मुनगा बाजी खाने से महिलाओं को बहुत ही अच्छा पोषण मिलता है और मुनगा खाने से आंखो की रोशनी बढ़ती है और बच्चे कुपोषित नही होते है यह बहुत ही लाभकारी है.
पोषण माह अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण आधारित थीम के तहत परियोजना बीजापुर के सेक्टर नैमेड़ में एक पेड़ मां के नाम पर, वृक्षारोपण कार्य के साथ ही मुनगे की पत्तियों से मुनगे के वृक्ष की रंगोली तैयार कर -हर घर मुनगा,घर घर मुनगा अभियान आरंभ किया गया। महिलाओं को मुनगे की महिमा, फायदे से अवगत कराते हुए,मुनगे की पत्तियों, फूलों व फलों से बनने वाले व्यंजन की जानकारी देते हुए, किसी ना किसी रूप में नियमित सेवन की समझाइश दी गई।