छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर जनपद सदस्य श्रीमती खेमेश्वरी कश्यप का संदेश. “विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सबकी भागीदारी जरूरी”

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बकावंड (अग्रदूत)। बकावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत छोटे देवड़ा की जनपद सदस्य श्रीमती खेमेश्वरी कश्यप ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान मेहनतकश जनता, समृद्ध संस्कृति और आपसी भाईचारे में बसती है। आज राज्य नई दिशा में आगे बढ़ रहा है — लेकिन सच्चे “विकसित छत्तीसगढ़” का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और विकास में सक्रिय भागीदारी निभाए।
श्रीमती कश्यप ने कहा, “छत्तीसगढ़ का गौरव हमारी एकता और परिश्रम है। गांव-गरीब, किसान-मजदूर, महिला-युवा — सबका साथ, सबका विकास ही हमारे राज्य की असली ताकत है।”
उन्होंने प्रदेश की तरक्की, अमन-शांति और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि हर नागरिक को अपने क्षेत्र के विकास में योगदान देना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियाँ एक सशक्त, आत्मनिर्भर और उज्जवल छत्तीसगढ़ देख सकें।
हेडलाइन के विकल्प (आप चुन सकते हैं):
1. “छत्तीसगढ़ की ताकत है इसकी जनता” — खेमेश्वरी कश्यप
2. विकास की नई राह पर बढ़ रहा छत्तीसगढ़ — जनपद सदस्य खेमेश्वरी कश्यप
3. स्थापना दिवस पर जनपद सदस्य खेमेश्वरी कश्यप का संदेश — ‘सबकी भागीदारी से बनेगा सशक्त राज्य’




