परियागुड़ा पारा में गणेश उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए भरत कश्यप,बच्चों की प्रतिभा को सराहा, कहा- गांव के बच्चे हमारे बहुत ही प्रतिभाशाली है-भरत कश्यप

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। लोहण्डीगुड़ा:-जिला बस्तर लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़िया के सरपंच भरत कश्यप परियागुड़ा पारा गणेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए एवं बच्चों का उत्साह बढ़ाया एवं समिति के बच्चों सहित ग्रामवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी है, सरपंच भरत कश्यप ग्राम वासियों के साथ ग्राम के युवा एवं बच्चों को हमेशा ही रचनात्मक रूप से प्रेरित करते रहते हैं।
इसी क्रम में उन्होंने परियागुड़ा पारा में गणेश उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वहां नन्हे-नन्हे बच्चें के द्वारा प्रस्तुति को दिखा एवं उनकी प्रतिभा कि सराहना की एवं उनका उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहित कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों की योग्यता एवं प्रतिभा काबिले तारीफ है हम सबको मिलकर बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए मुझे खुशी है कि मैं बच्चों की प्रतिभा को देखने का अवसर प्राप्त किया।
इस दौरान गणेश समिति सदस्य मीठू बघेल,जगर,हाड़ी,धनिया, पीलाराम,सुका,मोहन, महेश कश्यप, तजेंद्र सहित अन्य ग्रामवासियों उपस्थित थे।