छत्तीसगढ़
बीजापुर के इन्द्रावती क्षेत्रान्तर्गत जंगल में मुठभेड़ में अब तक 03 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद

बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिला बीजापुर के इन्द्रावती क्षेत्रान्तर्गत जंगल में माओवादियों के उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 210, 202 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।
🔶मुठभेड़ में अब तक 03 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद हुए है l
🔶मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार & विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ l
🔶 मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है l*
🔶 मुठभेड़ & सर्च अभियान लगातार जारी है।*
🔶 विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी ।