छत्तीसगढ़
बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़, सुबह 09.00 बजे से रुक रुक कर फायरिंग जारी…

बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिला बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बलों की सयुंक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।
🟪अभियान के दौरान आज दिनांक 12/04/2025 सुबह 09.00 बजे सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई । सुबह 09-00 बजे से रुक रुक कर फायरिंग जारी है।
🟪मुठभेड़ में माओवादियों को भारी नुकसान की संभावना l
🟪सर्च अभियान जारी है।
🟪विस्तृत जानकारी बाद में पृथक से जारी की जावेगी।