सी.आर.पी.एफ.का सिविक एक्सन प्रोग्राम ग्राम पालनर जिला बीजापुर में आयोजित किया गया…
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), दिनांक 28/1/24 को बीजापुर जिला के पालनार गांव में ए./222 समवाय के द्वारा गाँव के बीच अच्छे संबंध बनाने के लिए सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसमे 222/ बटालियान के कमांडेट विनूद कुमार मोहरील एवं द्वितीय कमांडेट अधिकारी कुमार ओम प्रकाश और डी. एस. पी.विकाश पाटील के उपस्थित में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस पालनार गांव में माओवादी का घाटी था / इस घाटी को नाश करने हेतु और गांव वालों का मनोबल नया रूप से बदलने हेतु ग्रामीण लोगों को एक नया जीवन और शांति से अपने परिवार व बच्चों को अच्छा शिक्षा देने हेतु इस कैम्प को स्थापित किया गया ।
इस इलाका में जितने भी आदिवासी जीवन निवारण कर रहे है वो लोग सबसे ज्यादा गरीब है और शिक्षा भी ठीक से नही मिल पाता है इस गांव में बिजली रास्ते एवं जनसाधन की व्यवस्था एवं अपने जीवन को अच्छे रास्ते से ले जाने के लिए आज तक प्रयास किसी ने भी नही किया इसीकरण से सी. आर. पी. एफ. द्वारा ग्रामीणों के बीच में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया है ।
इसके तहत ग्रामीणों को उनकी जरूरत के हिसाब से सामग्री दिया गया जैसे खेती किसान करने वालो के लिए गैंती रापा तगाड़ी और इसके अलावा युवाओं को टी शर्ट नेकर खेलकूद की सामग्री दिया गया और गरीब ग्रामीणों को खाना भी खिलाया गया ।
नये जीवन बिताने हेतु इस बल के द्वारा भरपूर प्रयास किया गया ताकि उनके जीवन अच्छे से हो सके कमांडेट अधिकारी ने ग्रामीण लोगो को बताया कि इस क्षेत्र को पूरी तरह से नक्सल मुक्त बनायेंगे और आप लोगो को सरकार के तरफ से पूरी सुविधा दी जायेगी ताकि आप लोग के बच्चे एवं आप लोग अच्छे जीवन बिता सके आने वाले समय में और भी सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा इसके साथ वो ग्रामीणों से एक अच्छा संबंध स्थापित हो सके इसके लिए क्षेत्र में लगातार सिविक एक्सन प्रोग्राम चलाया जायेगा जिसके तहत ग्रामीणों को अपने आवश्यकता के अनुसार उपयोगी सामग्री दी जा सके ।