उलनार में स्थित डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के बाथरूम एवं टॉयलेट में दरवाजा नही, छात्राआंे का ईज्जत दांव पर…. देखें विडियों –
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के विकासखण्ड बकावण्ड के उलनार में स्थित डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के शासनकाल में स्थापित किया गया था इस भवन के निर्माण का मुख्य उदेश्य क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा दिया जाने तथा शैक्षणिक व्यवस्था को सुद्ढ़ करने के लिए अंग्रेजी माध्यमिक शाला खोला गया, जिस हेतु विशाल भवन का निर्माण राज्य सरकार द्वारा कराया गया ।वर्तमान में केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विधार्थियों के सुविधाएं के लिए तरह-तरह की योजनाएं लाकर उन्हें सुविधा देने में जुटी हुई है वही उलनार के डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में किशोरी छात्राओं का इस वक्त इज्जत दांव पर लगा हुआ है । यहां भवन तो निर्माण कर दिया गया है किन्तु ठेकेदार द्वारा भवन के निर्माणकार्य में भारी लापरवाही बरती गई एवं बाथरूम एवं टॉयलेट में दरवाजा भी लगाना सही नही समझा और नही लगाया गया ।
वही स्थानीय ग्रामीण एवं पालक-बालक की शिकायत उपरांत बाथरूम के दरवाजा एवं भवन की साफ-सफाई हेतु डीएमएफ मद से 02 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है जिसका निर्माण कार्य नये ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है, पूर्व में ठेकेदार द्वारा निर्मित भवन के टॉयलेट का सीट जो बहुत ही नीचे कर दिया गया था जिसे 02 फीट ऊंचा कर बाथरूम की स्थिति में सुधारा गया है ।
परन्तु वर्तमान में नये ठेकेदार द्वारा स्कूल के बाथरूम एवं टॉयलेट में दरवाजा नही लगाया गया है जिससे छात्र-छात्राओं को शौचालय जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है । इस स्कूल में एल.के.जी. बारहवी तक के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत् है जिसमें कई छात्र – छात्राएं किशोर अवस्था में है कई बार उनके पालक-पालक से इस संबंध में चर्चा हुई कि बाथरूम एवं टॉयलेट में दरवाजा नही होने के कारण से परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
राज्य सरकार द्वारा डीएमएफ मद से 02 लाख रूपये स्वीकृत होने के पश्चात भी संबंधित ठेकेदार को काम सौपे जाने के बाद भी कार्य में रूची नही लेकर धीमी गति से कार्य किया जा रहा है जिसका खामियाजा यहां के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है । यहां के छात्रों के पालक-बालक एवं ग्रामवासियों में इस संबंध में कार्यवाही नही होने पर रोष व्याप्त है उन्होंने सरकार से निवेदन किया है कि इस स्कूल में जल्द से जल्द बाथरूम एवं टॉयलेट में दरवाजा लगाने तथा भवन में साफ-सफाई, रंगाई पोताई करने की व्यवस्था करे ।
देखें विडियों –