बीजापुर में पंचायत प्रतिनिधियों का ऐतिहासिक सम्मान :अब गांव लिखेंगे विकास की नई गाथा, शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं पर जोर, संसाधन प्रबंधन और ग्राम सभा के अधिकारों पर हुई विस्तृत चर्चा
सर्व आदिवासी समाज द्वारा नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का अभूतपूर्व सम्मान

बीजापुर(प्रभात क्रांति)। सर्व आदिवासी समाज ने जिले के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का अभूतपूर्व सम्मान कर एक ऐतिहासिक पल रच दिया है। इस गरिमामय समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष सहित ग्राम स्तर तक के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिनका उद्देश्य अपने संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों को आत्मसात कर गांवों को सशक्त बनाने के दिशा में कार्य करना था।
इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि बीजापुर के विकास की दिशा अब गांव तय करेंगे। पेसा कानून और पंचायत राज अधिनियम के तहत ग्राम सभाएं अपनी विकास योजनाएं स्वयं बनाएंगी और क्रियान्वित करेंगी, जिसमें पंचायतों का पूर्ण सहयोग रहेगा।
वक्ताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं को दूरस्थ गांवों तक पहुंचाने में पेसा कानून के महत्व पर जोर दिया। प्रतिनिधियों को संसाधन प्रबंधन और संरक्षण समिति, पंचायत जल समिति, सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन जैसी समितियों के गठन और ग्राम सभा के अधिकारों जैसे वनोपज स्वामित्व और भूमि अधिग्रहण में सहमति के बारे में विस्तार से बताया गया।
मुख्य वक्ता अश्वनी कांगे ने जनसेवा को भाग्यशाली अवसर बताते हुए सत्यनिष्ठा और समर्पण का आह्वान किया। उन्होंने ग्राम सभा को विकास योजना बनाने और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का चयन करने का सर्वोच्च अधिकार बताया। ग्राम सभा की स्वायत्तता, वनोपज और गौण खनिजों पर अधिकार, रेत खदानों का संचालन और नशीले पदार्थों पर नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा हुई।
कार्यक्रम में समाज प्रमुख प्रकाश नेताम ने तेंदूपत्ता संग्रहण से जुड़े बुनियादी पहलुओं पर चर्चा करते हुए आय के श्रोत बढ़ाने पर बल दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व आदिवासी समाज के दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष सुरेश कर्मा ने कहा कि इस ऐतिहासिक सम्मान समारोह ने बीजापुर के विकास में एक नए युग का सूत्रपात किया है, जहां गांव अपनी प्रगति की कहानी स्वयं लिखेंगे।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, बीजापुर जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी सहित जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा ने समारोह को संबोधित किया।
इस दौरान बीजापुर के सभी जिला पंचायत सदस्य, चारों जनपद अध्यक्ष एवं सदस्य गणों सहित सरपंच, पंच एवं सर्व आदिवासी समाज बीजापुर के सभी प्रभाग, ब्लाक इकाई के अध्यक्ष और अन्य प्रभाग के सामाजिक पदाधिकारी गण मौजूद थे।