पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, सरकार से वादे पूरे करने की मांग, दिल्ली तक संघर्ष – देखें वीडियो

जगदलपुर (प्रभात क्रांति) – छत्तीसगढ़ सहित पूरे बस्तर संभाग में लोहण्डीगुड़ा पंचायत सचिव शासकीयकरण की अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सचिव छत्तीसगढ़ राज्य एसोसिएशन के बैनर तले हजारों पंचायत सचिव अपने हक के लिए सड़कों पर उतर चुके हैं। पंचायतों के विकास कार्य ठप हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
*30 वर्षों की सेवा, फिर भी अनदेखी!*
लोहण्डीगुड़ा जनपद पंचायत कार्यालय के सामने टेंट लगाकर बैठे पंचायत सचिवों का कहना है कि वे पिछले 30 वर्षों से शासकीय कार्य कर रहे हैं, लेकिन सरकार अब तक उन्हें शासकीय कर्मचारी का दर्जा नहीं दे रही है।
“मोदी की गारंटी” पर उठे सवाल
लोहण्डीगुड़ा सचिव संघ के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में साय सरकार ने पंचायत सचिवों के शासकीयकरण को अपने घोषणापत्र में शामिल किया था। लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने सरकार से स्पष्ट जवाब देने की मांग की है।
देखें वीडियो –