नवरात्रि को ध्यान में रखकर छोटे पुल मार्ग में सुरक्षा और रौशनी की हो व्यवस्था– रोहित पानीग्राही
जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। शारदीय नवरात्रि गुरुवार से शुरू हो रहा है। जिसके चलते दूरस्थ अंचलों से भक्तों की आवाजाही जिला मुख्यालय जगदलपुर होगी। शहर को ग्रामीण इलाकों से जोड़ने वाला शॉर्टकट मार्ग पुराना पुल है। चूंकि ग्रामीण जन आज भी दो पहिया मोटर साइकिल व साइकिल से शहर आने जाने के लिए इस रूट का उपयोग करते है।
ब्रिटिश काल में बना हुआ पुराना पुल जर्जर हो चुका है वर्तमान में पुल के समीप निर्माण कार्य आरंभ है एवं पुराने पुल के दोनों छोर पर रैलिंग की सुविधा नही हैं साथ ही रोशनी की समस्या है युवा कांग्रेस नेता और पंचायत प्रतिनिधि रोहित पानीग्राही ने शासन से मांग की है कि आम ग्रामीण जनों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए पुराने पुल में चार पहिया वाहनों की प्रवेश को निषेध किया जाए और इलाके को रौशन किया जाए जिससे पदयात्रियों के अलावा ग्रामीण भी बिना भय के रात्रि में इस इलाके से गुजर सके।