आसना में खुला राधा मेडिकल स्टोर, अब स्थानीय ग्रामीणों को नही होगी दवा की परेशानी….
![](https://prabhatkranti.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-12-at-5.03.44-PM-2-780x470.jpeg)
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर मुख्यालय से 02 किलोमीटर जनपद पंचायत जगदलपुर के ह्दय स्थल ग्राम पंचायत आसना के मेन रोड में राधा मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया गया ।
इस उद्घाटन समारोह में गांव के ही बड़े-बजुर्ग एवं महिलाओं के द्वारा फिता काटकर इस मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया गया । इस मेडिकल के उद्घाटन से आसपास के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर किया उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मेडिकल की दूरी अधिक होने के कारण उन्हें दवाई लेने के लिए समस्या का सामना करना पड़ता था, किन्तु अब आसना के ग्रामीण क्षेत्र में यह मेडिकल स्टोर खुलने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है ।
इस संबंध में राधा मेडिकल के संचालक भरत कुमार पानीग्राही ने कहा कि इस क्षेत्र में मेडिकल स्टोर खोलने का मुख्य उदेश्य ग्रामीणों को समय पर दवा उपलब्ध कराना है यह स्टोर ग्रामीणों के सेवा भाव के लिए खोला गया है, ताकि ग्रामीणों को दवाईयों के लिए दरबदर भटना न पड़े । यह मेंडिकल सुबह 8.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक खुले रहेगा अब आसना एवं आसपास के ग्राम पंचायत के रहवासी को दवाई लेने हेतु जगदलपुर जाना नही पड़ेगा राधा मेडिकल स्टोर में सभी दवा उपलब्ध कराया जायेगा ।