छत्तीसगढ़

लोहण्डीगुड़ा घाटी निचे ग्राम चंदेला में क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ,विधायक विनायक गोयल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया, खेल से शारीरिक विकास एवं व्यक्तित्व का विकास होता है इसलिए खेलना जरूरी हैं-विनायक गोयल…

जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा(प्रभात क्रांति), चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र लोहण्डीगुड़ा विकास खंड के घाटी निचे अंतिम छोर ग्राम पंचायत चंदेला में चंदेला प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम पुरस्कार 25,000 रु,द्वितीय पुरस्कार 15,000 रु और ट्राफि रखी गयी थी। इस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता को 07/12/2024 से शुरुआत किया गया था जिसमें 6टीम ने भाग लिया और फाइनल मैच आदर्श क्लब चंदेला और ग्रीन गैलेक्सी पालम के बीच खेला गया, जिसका अंतिम परिणाम प्रथम विजेता आदर्श क्लब चंदेला ने जीता और द्वितीय विजेता ग्रीन गैलेक्सी पालम रहा।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने कहा क्रिकेट से युवाओं को खेल के प्रति रुचि लाना और प्रोत्साहित करना था। खेल समाज का अभिन्न अंग है,खेल से शारीरिक विकास तो है ही साथ ही व्यक्तित्व का विकास भी होता है l खेल में बेहतर प्रदर्शन आपको एक दिन जिले,राज्य,और देश के लिए प्रतिनिधित्व का मौका भी दे सकता है जिस हेतु निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।

इस आयोजन में भाजपा मंडल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर,तुलूराम कश्यप,चंद्रभान कश्यप,बसंत कश्यप,भरत कश्यप,उमेंद्र ठाकुर,हेमुधर नाग, चंद्रशेखर ठाकुर, मंगीराम बेंजाम,निलूराम यादव, हेमनाथ नाग,प्रेमनाथ नाग,सरदास यादव,सुकमन कश्यप,राजकुमार कश्यप, वनवासी यादव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button