जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर ली गई प्रेस वार्ता, शासन के ऐतिहासिक निर्णयों से छत्तीसगढ़ में सुशासन की संकल्पना हुई साकार-मंत्री केदार कश्यप, 22 करोड़ 2 लाख 22 हजार से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का मंत्री ने किया लोकार्पण 26 टाटा मेजिक वाहन पंचायतों एवं स्व सहायता समूह को दिये गए, बारसूर महोत्सव 2025 के प्रतीक चिन्ह का किया विमोचन
दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के वन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता, तथा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप द्वारा प्रेस वार्ता ली गई। इस प्रेसवार्ता में उन्होंने अपने संबोधन में शासन की पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों तथा ऐतिहासिक निर्णयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 13 दिसम्बर को हमारी सरकार का पहला साल पूरा हो गया है। हमारा यह पहला साल आप सभी की सहभागिता और विश्वास के साथ विकास के लिए समर्पित रहा। बीते 12 महीनों में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विकास के अनेक नये आयाम स्थापित किए हैं। इनमें से कुछ आप लोगों के साथ साझा कर रहा हूं। इस एक साल में हमारी सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया और उपलब्धियां हासिल की, हमारी प्राथमिकता में वे लोग रहे जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं।
विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के नागरिकों से वादा किया था कि यदि हमारी सरकार बनी तो हम प्रदेश में सुशासन की स्थापना करेंगे। भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करेंगे। हमारा प्रयास है कि आम नागरिकों को छोटे छोटे कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। एक क्लिक में अथवा एक फोन कॉल में उनके काम हो जाने चाहिए।
विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के लोगों को जो गारंटियां दी थीं, उनमें से अधिकांश गारंटियों को हमारी सरकार ने एक वर्ष की अल्प अवधि में ही पूरा कर दिया है। इसके साथ ही 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की रिकॉर्ड खरीदी की गई। और बोनस की राशि 3716 करोड़ रुपए का अंतरण भी किया गया। महतारी वंदन योजना शुरुआत होने से 70 लाख माताओं-बहनों को इसका लाभ मिला। हमारी सरकार ने प्रदेश के 68 लाख गरीब परिवारों को पांच साल तक मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की है।
स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बहाल करने के साथ-साथ पांच साल के एरियर्स का भुगतान भी किया गया। तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4 हजार रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 5 हजार 500 रुपए मानक बोरा कर दी गई । जनजातीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास, सड़क, रेल और हवाई सुविधाओं का विस्तार किया गया है। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शासन ने राज्य के बैगा, गुनिया, सिरहा को सालाना पांच-पांच हजार रुपए की सम्मान निधि देने की घोषणा की हैं।
इसी प्रकार नई उद्योग नीति से राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में भी विकास की नई संभावनाओं का सृजन हुआ है। यह नीति प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी। नई उद्योग नीति में युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया गया है। इसके अलावा बीते एक वर्ष में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी रणनीति ने उन्हें पीछे हटने को मजबूर किया है। अपने वादे के मुताबिक सरकार ने सीजीपीएससी परीक्षा प्रणाली को बेहतर बनाया है। और पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं हुई और उनके परिणाम घोषित हुए है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने से एक साल में राज्य ने बहुत तेजी से प्रगति की है। इसके लिए केन्द्र से भरपूर सहयोग और समर्थन मिला है। इस दौरान 31 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के लिए स्वीकृत की गई है।
22 करोड़ 2 लाख 22 हजार से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का मंत्री ने किया लोकार्पण
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने जिले के 22 करोड़ 2 लाख 22 हजार से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें शासकीय महाविद्यालय कुआकोण्डा में भवन निर्माण कार्य, शासकीय महाविद्यालय कुआकोण्डा में छात्रावास भवन निर्माण कार्य, जिले के विभिन्न 03 स्थलों में सोलर ड्यूल पंप स्थापना कार्य, जिले के विभिन्न 10 स्वास्थ्य केन्द्रों में सोलर पॉवर प्लांट स्थापना कार्य, ग्राम-गुमड़ा शिव मंदिर में सोलर पॉवर प्लांट मय स्ट्रीट लाईट स्थापना कार्य, नियद नेल्लानार योजनांतर्गत विभिन्न 10 स्थलों में सोलर हाई मास्ट संयंत्र स्थापना कार्य, जिले के विभिन्न 51 स्थलों में सोलर हाई मास्ट संयंत्र स्थापना कार्य, जिले के विभिन्न 04 पीएमश्री स्कूल में सोलर पॉवर प्लांट स्थापना कार्य, पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास दंतेवाड़ा (चितालंका) कारली पोटाकेबिन, शहीद महेन्द्र कर्मा पालिका बाजार काम्प्लेक्स, गीदम फेस-2, शहीद महेन्द्र कर्मा पालिका बाजार काम्प्लेक्स, गीदम, पर्यावरण संरक्षण हेतु आवश्यक कार्य बचेली वार्ड नंबर-10 बचेली वार्ड नंबर 10 भाग-02 बचेली वार्ड 10 भाग-03, बचेली वार्ड नंबर 03 भाग-01 एवं 02 (पार्क निर्माण कार्य), मूलभूत न्यूनतम सेवा के अंतर्गत विकलांग पुनर्वास केन्द्र का निर्माण कार्य भाग-01 से 02, उप स्वास्थ्य केन्द्र दुगेली, उप स्वास्थ्य केन्द्र पोटाली में बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य, उप स्वास्थ्य केन्द्र पोटाली में जीर्णोद्वार एवं शेड टाईल्स निर्माण कार्य, उप स्वास्थ्य पोटाली में 06 बेड का निर्माण, सिंगल नलजल प्रदाय योजना जापोड़ी, गीदम, सिंगल नलजल प्रदाय योजना करंजेनार, दंतेवाड़ा, तथा सिंगल नलजल प्रदाय योजना बड़ेहडमामुण्डा, कुआकोण्डा कार्य है। इसके अलावा 26 टाटा मेजिक वाहन पंचायतों एवं स्व सहायता समूह को दिये गए। इसके साथ ही बारसूर महोत्सव 2025 के आयोजन के परिप्रेक्ष्य में प्रतीक चिन्ह का भी विमोचन प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, जनपद अध्यक्ष सुनीता भास्कर, जिला पंचायत सदस्य रामू राम नेताम, सदस्य बेषुराम मण्डावी, नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेष पात्रे, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं मीडियाकर्मी तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।