समावेशी शिक्षा अन्तर्गत जिला स्तरीय दिव्यांग बच्चों हेतु मेगा शिविर का किया गया आयोजन..

बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिला बीजापुर में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु मेगा शिविर का आयोजन दिनांक 29/07/2025 को जिला कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन पर जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार कठौते, जिला मिशन समन्वयक कमल दास झाड़ीं , एपीसी (समावेशी शिक्षा) तारकेश्वर पैकरा, चारों विकास खंड से बीआरपी समावेशी शिक्षा प्रभारी विकास खंड बीजापुर चितु राम बघेल, भोपाल पटनम से अनिरुद्ध गिलहरे,उसूर से वेदराम निषाद, भैरमगढ़ से सुनील तायवाडे एवं हेल्पर के सहयोग से किया गया जिसमें 115 भिन्न -भिन्न दिव्यांग बच्चों का आकलन किया गया तथा जिला चिकित्सालय बीजापुर की ओर से समस्त पंजीकृत दिव्यांग बच्चों को स्कूल बैग वितरण किया गया जिसका समस्त बच्चों ने आभार व्यक्त किया।
जिला स्तरीय दिव्यांग आंकलन शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ,नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बौद्धिक अक्षमता विशेषज्ञ एवं श्रवण बाधित विशेषज्ञ उपस्थित रहे।