अवैध जुआ पर गीदम पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध जुआ के मामले में 04 आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही, असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु गीदम पुलिस की कार्यवाही जारी….

दन्तेवाड़ा(प्रभात क्रांति), जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राय जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के मार्गदर्शन एवं गोविन्द दीवान एसडीओपी के पर्यवेक्षण मंें थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में गीदम पुलिस लगातार असामाजिक व आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।
दिनाॅक 17.09.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि कड़तीपारा गीदम मे सार्वजनिक स्थान पर स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ लोग तास की पत्ती पर पैसे का दाॅव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है और वे लोग आस पास अपनी मोटर सायकल स्कूटी को रखे हुए है। सूचना से थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराया गया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मय अंनुसंधान समाग्री के शासकीय अधिग्रिहित वाहन से सूचना तस्दीक हेतु कड़तीपारा गीदम की ओर रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान कड़तीपारा गीदम के पास पहॅुचकर देखे कि कड़तीपारा मे स्ट्रीट लाईट के नीचे सार्वजनिक स्थान पर प्लास्टिक त्रिपाल बिछाकर कुछ लोग तास पत्ती पर पैसे लगाकर हार जीत का दाॅव खेल रहे थे, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ कर जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में कुल 04 आरोपीयों (1) गीता प्रसाद बंजारे पिता स्व0 ए0एन बंजारे उम्र 55 वर्ष पता बस स्टैण्ड के पास दन्तेवाड़ा (2)संतोष नाग पिता कोलाराम नाग उम्र 35 वर्ष पता बाजारपारा हारमपारा गीदम के (3)सोनू साहू पिता परशुराम साहू उम्र 32 वर्ष पता नयापारा गीदम के (4) संजय गुप्ता पिता स्व0 रामस्वारूप गुप्ता उम्र 48 वर्ष पता नयापारा गीदम को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से जुमला रकम 13200 रूपये व ताश की 52 पत्ती नीले रंग का प्लास्टिक का त्रिपाल एवं घटना स्थल के आस-पास मे खडे स्कूटी व मोटर सायकल संभवतः जो भागे हुए जुआरियो के है (1) ज्टै स्कूटी माडल छज्व्त्फ रजि0 ब्ळ18 ै 1720 कीमति लगभग 80000 रूपया, (2) सुजूकी स्कूटी माडल न0 ।बबमेे.125 इंजन न0 ।थ्218209749 कीमति लगभग 80000 रूपया, (3) सुजूकी माडल ।बबमेे.125 रजि0 न0 ब्ळ18 त् 5540 कीमति लगभग 80000 रूपया, (4) ज्टै स्कूटी ज्युपीटर माडर्ल ग् ब्ळ17 ज्ञन् 2986 कीमति लगभग 80000 रूपया, (5) ज्टै स्कूटी ज्युपीटर स्ळ5ब्ै1ग्05623 कीमति लगभग 80000 रूपया, (6) हीरो होण्डा सी0डी0 डिलक्स रजि0 न0 ब्ळ18 म् 7693 कीमति लगभग 90000 रूपया, (7) हीरो स्प्लेण्डर रजि0क्र0 ब्ळ17 म् 8494 कीमति लगभग 90000 रूपया, (8) हीरो स्प्लेडर बिना नंबर का कीमति लगभग 90000 रूपया, (9) हीरो एचएफ डीलक्स रजि0 ब्ळ18 त् 6294 कीमति लगभग 90000 रूपया को समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त जुआड़ियान का कृत्य छ0ग0 जुआ (प्रतिशेध ) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) का पाये जाने पर विधिवत कार्यवाही किया गया। एवं आरोपीगणों के विरूद्ध पृथक से प्रतीबंधात्मक कार्यवाही की गई।
महत्वपूर्ण भूमिकाः-
थाना प्रभारी विजय पटेल निरीक्षक, उप निरीक्षक शशिकांत यादव, दीनानाथ वैष्णव, प्रधान आरक्षक क्रं 642 हुंगाराम कड़ती, प्रआर 442 उत्तम मंड़ावी, आरक्षक क्रं 308 केशव पटेल, आरक्षक 670 खेमलाल रावटे, डीएसएफ आरक्षक 3043 रामेश्वर ठाकुर, डीएसएफ आरक्षक 3145 नीलधर तर्मा।