प्रतिबधित नशीली दवाओं के 1133 नग टेबलेट साथ गीदम का रविन्द्र पटेल उर्फ हनी सिंह गिरफ्तार, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध गीदम पुलिस की नियमित चेकिंग अभियान जारी…

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राय जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी बारसूर गोविन्द दीवान के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में थाना गीदम पुलिस के द्वारा लगातार अवैध कार्यो में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 20.09.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि अवैध रूप से एक संदिग्ध व्यक्ति प्रतिबधित नशीली दवाई के टेबलेट को अपने कब्जे मे रखकर, लाभ कमाने के नियत से अधिक दामों में बिक्री कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी को पकडने के लिये त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को पकडने के लिये मुखबीर की निशानदेही पर घेराबंदी की गई।
इस कार्रवाई मे रविन्द्र पटेल पिता स्व0 महेश पटेल उम्र 25 वर्ष नाकापारा गीदम वार्ड क्रमांक 02 थाना गीदम जिला दन्तेवाडा छ0ग0 को मौके से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से:-
1) *Dicyclomine HCl Tramadol HCl & Acetaminophen Capsules (Pyeevon Spas plus) – 240 Capsules ˟ 50mg = 12,000 mg= 12gm
2) *Alprazolam Tablets Ip 0.5 mg, 435 Capsules ˟0.5 mg = 217.5mg
3) *Dicyclomine HCl Tramadol HCl & Acetaminophen Capsules (SPASMO Proxyvon Plus) 456 Capsules ˟ 50mg=22,800 mg=22.8gram
आरोपी के विरूध्द थाना गीदम मे एनडीपीएस की धारा 21-बी के तहत मामला पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कार्यवाही में उ0नि0 दीनानाथ वैष्णव, सउनि अनिल कुमार धुर्वे, प्र0आर0 642 हुंगा कडती, आर0 979 मनीष ठाकुर, आर0क्र0 621 कैलाश नाग, आर0 हरिराम यादव, आर0 266 राजमन नाग, आर0 पुरूषोत्तम पटेल, म0आर0 पूनम सिंह, म0आर0 511 सतबती बघेल, डीएसएफ आर0 3043 रामेश्वर ठाकुर, डीएसएफ आर0 3115 नीलधर तर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।




