“बीजिंग से बस्तर तक: माओवाद की परछाइयों पर वार, डिप्टी सीएम बोले – 2026 तक नक्सल मुक्त होगा बस्तर”

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। जगदलपुर टाउनहॉल में आयोजित ‘नक्सल संवाद’ कार्यक्रम में माओवाद के इतिहास और उसकी हिंसक विचारधारा पर गहन चर्चा हुई। “बीजिंग से बस्तर तक: माओवाद का विकृत चेहरा” विषय पर आयोजित इस संवाद में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, फिल्म निर्माता सुदीप्तो सेन और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य माओवाद की असली सच्चाई को उजागर करना था — एक ऐसी विचारधारा जो चीन में माओत्से तुंग के नेतृत्व में खड़ी हुई, लेकिन जिसकी जड़ें अब बस्तर तक फैल चुकी हैं। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, “बीजिंग में निर्दोष युवाओं पर गोलियां चलाने वाली वही हिंसा अब बस्तर की वादियों में आदिवासियों के खून से सनी दिख रही है। युवाओं को यह समझना जरूरी है कि माओवाद सिर्फ एक आंदोलन नहीं, बल्कि लोकतंत्र के खिलाफ खड़ी खतरनाक सोच है।”
शर्मा ने यह भी घोषणा की कि छत्तीसगढ़ सरकार का संकल्प है कि मार्च 2026 तक बस्तर को पूरी तरह नक्सल मुक्त किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे माओवाद की असलियत को पहचानें और अपने क्षेत्र की शांति व विकास में भागीदार बनें।