जगदलपुर शहर में तालाब नुमा कॉम्लेक्स का जीर्णोदार करने के लिए नगर निगम ने उठाया कदम…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), जगदलपुर शहर के पुराना बस स्टेण्ड तालाब नुमा नगर पालिक निगम कॉम्पलेक्स में बने शॉपिंग मॉल का निर्माण विगत कई वर्षो से किया जा चुका है किन्तु समय पर देखरेख नही किये जाने के कारण एवं उपयोगिता नही होेने के कारण यह कॉम्पलेक्स पूरी तरह से जर्जर होने की स्थिति में पहुंच चुका था जिसे देखते हुए हांलही में नगर पालिक निगम द्वारा टेण्डर कर इसकी साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है ।
जिसके तहत नगर निगम जगदलपुर के पार्षद नरसिंग राव ने नगर पालिका अधिकारी-कर्मचारियांे के साथ मिलकर पुराना बस स्टेण्ड तालाब नुमा कॉम्पलेक्स में हो रहे सफाई एवं मरम्मत कार्यो का जायजा लिया ।
जगदलपुर शहर को सुंदर एवं स्वच्छ जगदलपुर बनाने की योजना जारी है जिसमें जगदलपुर नगर निगम के पार्षद नरसिंग राव ने कदम उठाया है नरसिंग राव ने कहा है कि विगत दो माह के अंदर में यह कॉम्पलेक्स तैयार हो जायेगा तथा इसमें बड़े एवं छोटे व्यपारियों को व्यवसाय करने के लिए जगह भी दी जायेगी तथा यहां सभी प्रकार के सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था रहेगी । यहां छोटे एवं बडे़ व्यापारियों को दुकान एवं अन्य कार्य हेतु व्यवसाय करने के लिए प्राथमिकता दी जायेगी ।