भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता महापर्व अभियान के तहत करितगांव शक्ति केन्द्र में बैठक आहूत की गई
![](https://prabhatkranti.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-02-at-8.04.51-PM-780x470.jpeg)
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम पंचायत करितगांव में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सदस्यता महापर्व के तहत ग्रामीण क्षेत्र मेंं ग्राम पंचायत मालगांव, ग्राम पंचायत कोहकापाल, ग्राम पंचायत गुमड़ेल, ग्राम पंचायत करीतगांव ग्राम पंचायत जुनावनी एवं ग्राम पंचायत उलनार क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा करितगांव में सदस्यता महापर्व की बैठक आहूत की गई. जिसमें सदस्यता महापर्व के चलते भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़ा त्यौहार पोलिंग बुथ सदस्यता महापर्व में सभी ग्रामीणों को एकत्रित कर सदस्यता अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा एवं जानकारी दी गई ।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत करीतगांव के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गुनेश्वर के द्वारा यह बैठक आयोजित की गई तथा कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पुरूषोत्तम जोशी, कोहकापाल के मंगलराम, गुमड़ेल के तरूण पाढ़ी, भुपेन्द्र पाण्डे एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित होकर भारतीय जनता पार्टी के महापर्व सदस्यता अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा कर ग्रामवासियों से मिलकर भारतीय जनता में शपथ दिलाकर सदस्यता ग्रहण करने के लिए महा अभियान छेड़ा गया है जिसमें सभी कार्यकर्ता एवं पार्टी के सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।