छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा-गीदम मार्ग पर हादसा, बाल-बाल बचे पूर्व सरपंच…
दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), हादसे हैं कि जिले में थम नहीं रहे हैं. बीते दिन दंतेवाड़ा-गीदम मार्ग के बीच शराब भट्ठी क्रॉसिंग पर तेज रफ़्तार से आते युवक ने पूर्व सरपंच कटेकल्याण और साथ में बैठी उनकी पुत्री को ठोकर मार दी. हादसे में सरपंच और उनकी पुत्री को चोटे आई. गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं थी.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के विभाग संयोजक संतोष साहू ने तत्काल सहायता पहुंचाते उन्हें गीदम स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए और प्राथमिक उपचार कराया. इसी मार्ग पर कुछ दिनों पूर्व भी एक हादसा हुआ था और विहिप विभाग संयोजक ने तत्परता दिखाते राहत पहुंचाई थी. बता दे कि इस क्रॉसिंग पर अक्सर तेज गति से वाहन चलाने की बात सामने आती है और यह मार्ग शराब भट्ठी को जोड़ता है.