दोहरे हत्या कांड में पुत्र ही निकला मां और भाई का हत्यारा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गुत्थी सुलझाई….देखें विडियो
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बीते दिन जगदलपुर में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां मां और बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। वहीं एक बेटा गंभीर रूप घायल हो गया है। अब इस दोहरे हत्या कांड के मामले में बस्तर एसपी और पीसी ने बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि छोटे बेटे ने ही की थी अपनी मां और भाई की हत्या की थी। मिली जानकारी के अनुसार, घटना अनुपमा चौक का है। दरअसल, यहां बुधवार को मां और बेटे की हत्या हो हुई थी।
बस्तर एसपी शलभ सिन्हा दोहरे मडर कांड में बताया कि छोटा बेटा 28 वर्षीय नीतेश गुप्ता निकला मां गायत्री गुप्ता भाई निलेश गुप्ता का हत्यारा बुधवार, गुरुवार की दरमियान रात शहर के अनुपमा चौक के इलाके मे हुआ था। हत्थयाकाड बार बार अपना बयान बदल रहा था। नितेश गुप्ता 10 की रात दोनों मृतक पारिवारिक शादी में गए थे। हत्थयारा नीतेश गुप्ता अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर था देर रात सभी घर पहुंचे मां , पुत्र दोनो सो गए तभी रात में करीब दो से ढाई बजे सिकरेट पीने नीतेश बाहर निकला तभी बड़ा भाई नीद से जागा तो छोटे भाई से विवाद हुआ , पहले भी बड़े भाई से कुछ महीने से विवाद चल रहा था दोनों भाइयों की शादी को लेकर विवाद चल रहा था, बड़े भाई की शादी नहीं होने के चलते छोटे भाई की भी शादी नहीं हो पा रही थी। देर रात विवाद हुआ जिसके बाद दोनों भाइयों के बीच विवाद हुई छोटे भाई नीतेश घर के बर्तन से बड़े भाई के ऊपर हमला कर दिया। दोनो भाई की लड़ाई सुनकर मां भी जाग गई बीच बचाव करने लगी तो मां को भी बर्तन से सर पर वार कर हत्या कर दी। और पयजामे के नाड़े से मां का गला घोट दिया ।
पुलिस को घुमराह करने के लिए खुद अपने हाथ, पैर बांध कर घर के टॉयलेट पर पड़ा रह।
देखें विडियो :-