बुजर्ग दंपत्तियों का किया गया सम्मान, बस्तर गोंचा पर्व महान….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के ऐतिहासिक गोेंचा पर्व जो विगत 07.11.2024 से अनवरत जारी है । इस कार्यक्रम में प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम होते हैं इसी कड़ी में 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के बुजुर्गों को भी सम्मानित करने की प्रथा चलाई गई है, जहां 65 वर्ष से अधिक बुुजुगों को जगन्नाथ मंदिर में शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।
वही गोंचा पर्व को विश्व प्रसिद्ध बनाने में सहयोगी तुप्की बनाने वाले और पेंगू बेचने वाले आदिवासी धुर्वा समाज के लोग जो नानगुर, मावलीपदर एवं अन्य गांव से आते हैं उनका भी सम्मान किया गया । 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के द्वारा बनाएं जा रहे इतिहासिक गोंचा पर्व में यह कार्यक्रम सम्मिलित कर बुजुर्ग दंपत्तियों का हौसला बढ़ा दिया है.वहीं समाज के प्रमुखों द्वारा यह सम्मान दिया जाता है तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों की भी प्रशंसा की जाती है । विगत 600 वर्षो से रह रहे 360 घर आरण्य ब्राह्मण जो बस्तर जिला में गोंचा पर्व एवं अन्य सनातनी धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते आ रहे है और पूर्व के परम्परा बुजुर्गो के साथ बनाने की यह परम्परा 360 घर आरण्य ब्राह्मण मंे पहली बार देखने को मिलता है ।