Uncategorizedछत्तीसगढ़

युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु जनपद पंचायत जगलदपुर के 20 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम उपकरणों की स्थापना

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु जनपद पंचायत जगलदपुर के 20 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम उपकरणों की स्थापना कार्य माननीय श्री किरण सिंह देव जी, विधायक विधानसभा जगदलपुर एवं प्रदेश अध्यक्ष छ०ग० के अथक प्रयासों से स्वीकृति प्राप्त हुई है। उक्त कार्य कार्यालय कलेक्टर जिला बस्तर के पत्र कार्यालय, जिला खनिज संस्थान न्यास, जिला बस्तर, (छ०ग०) के पत्र क्रमांक/5506/ जि.पं./ प्रशा०स्वी०/ DMFT/2024-25 जगदलपुर, दिनांक 27.06.2024 के प्रदान किया गया है।

जिसकी स्थापना कार्य ई-मानक पोर्टल (CSIDC स्वीकृत दर) के माध्यम से किया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता का परिक्षण निर्धारण RITES LIMITED, RITES Ltd., 2nd floor, New Annexe, Churchgate Railway Station Building, Churchgate, Mumbai – 400020 कंपनी के द्वारा किया जाना है। कार्यालय जनपद पंचायत जगदलपुर के पत्र क्रमांक/3268/ दिनांक 12/07/2024 के द्वारा ओपन जिम उपकरणों की स्थापना कार्य के भौतिक सत्यापन हेतु विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की समिति गठन किया गया है। जो स्थल पर स्थापना के कार्यों का सत्यापन करेगे।

ओपन जिम उपकरणों की स्थापना कार्य का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन होने के बाद ग्राम पंचायत के निवासरत युवाओं की समिति का गठन करते हुए ओपन जिम की संरक्षण हेतु गठित समिति को सुपूर्द किया जावेगा। जिसके लिये नीचे दर्शित पंचायतों में युवाओं से आवेदन आमंत्रित है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button