जैबेल–गारेंगा मार्ग पर खतरनाक गड्ढे, 5 साल की गारंटी के बावजूद सड़क जर्जर — विभाग की लापरवाही से बढ़ा हादसे का खतरा….

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में जहां विकास की राह में सड़कों को प्राथमिकता दी जा रही है, वहीं जैबेल से भानपुरी जाने वाला मुख्य मार्ग बदहाली का शिकार है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। ग्राम पंचायत जैबेल स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास तो एक इतना गहरा गड्ढा हो गया है कि यह किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकता है। इस मार्ग पर बड़े वाहनों से लेकर छोटी गाड़ियों तक का लगातार आना-जाना रहता है, जिससे खतरा और बढ़ गया है।
गारंटी के बावजूद करपावण्ड–गारेंगा रोड टूटा
बस्तर जिले में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। करपावण्ड–गारेंगा रोड (लंबाई 2.00 किलोमीटर) का निर्माण 11 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ और 12 जून 2025 को पूरा हुआ। इस कार्य को मेसर्स कुशवाह कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने 5 साल की गारंटी के साथ पूरा किया था। क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, बस्तर के तहत कार्यपालन अभियंता श्री राहुल चन्द्राकर के देखरेख में हुआ। लेकिन, हैरानी की बात है कि महज दो महीने में ही यह सड़क जगह-जगह से टूटकर खतरनाक गड्ढों में तब्दील हो गई है।
गड्ढों से बढ़ रही दुर्घटनाएं, लोगों में नाराजगी
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इन गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यदि समय रहते इन गड्ढों को नहीं भरा गया, तो आने वाले दिनों में यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो सकती है, जिससे जान-माल की हानि की आशंका बढ़ जाएगी। ग्राम पंचायत जैबेल के उप स्वास्थ्य केंद्र के पास भी एक बड़ा गड्ढा बन गया है, जिससे कई बार दुर्घटना हो चुकी है।
विभाग की अनदेखी पर सवाल, त्वरित मरम्मत की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लगातार अनदेखी कई सवाल खड़े करती है। सड़कों पर बढ़ते गड्ढों को लेकर प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेकर मरम्मत कार्य शुरू करना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। लोगों ने स्पष्ट कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है और अब इसे नज़रअंदाज करना खतरे को आमंत्रण देने जैसा है।