ग्रामीण एवं वन विभाग की बैठक संपन्न, वन विभाग ने कूप कटाई कार्य में सहयोग करने की मांग ग्रामीणों से की….


बीजापुर (प्रभात क्रांति) । बीजापुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत IWC/III मोसला कूप कक्ष क्रमांक ओ.ए. 269 कुल क्षेत्रफल 181.420 हेक्टेयर में कार्य योग्य क्षेत्रफल 161.338 हेक्टेयर में कुल 1810 नग वृक्षों में से वर्ष 2024-25 में 428 नग वृक्षों की कटाई प्रचलित कार्य आयोजना वर्ष 2023-24 से 2032-33 तक में प्रावधानित कूपों का भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय नागपुर के स्वीकृति आदेश क्रमांक /WP 21/IROCH/2022/RPR(01)/ 153 दिनांक 11/11/2024 द्वारा कटाई प्रारंभ कराया गया था।
वर्ष 2024-25 में 428 नग वृक्ष कटाई कर -1135 नग लट्ठा = 221.576 घ.मी., बल्ली 19 नग एवं चट्टा 100 नग, काष्ठ / जलाऊ नीलाम डिपो बीजापुर में परिवहन कराया जा चुका है। परन्तु कूप कटाई कार्य अपूर्ण होने के कारण वर्ष 2025-26 में पुनः प्रारंभ कर शेष 1382 नग वृक्षों की कटाई दिनांक 26/11/2025 से 09/12/2025 तक 160 नग वृक्ष कटाई किया गया था। जो IWC/III मोसला कूप में ही पड़े हुए है।
दिनांक 10/11/2025 को ग्राम पेद्दा कोड़ेपाल के कुछ ग्रामीणों एवं एक जनपद सदस्य द्वारा उक्त कूप कटाई को रोका गया था। कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा वन वर्धनिक दृष्टि से IWC कूप में आड़े, तिरछे, सुखे एवं गिरे पड़े वृक्षों की कटाई, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत कार्य आयोजना के प्रावधानो अनुसार वैज्ञानीक तरीके से विदोहन कार्य कराया जा रहा था।
फलदार वृक्षों में से महुआ, तेन्दु जो बरसात के समय गिरे हुए थे, जिसे मार्किंग कर कटाई कार्य किया गया है। ग्रामीणों का यह कहना है कि, हमसे पूछा नही गया एवं सूचना भी नही दिया गया है। जबकि उप वनमण्डलाधिकारी बीजापुर द्वारा कटाई कार्य के प्रारंभ होने के पूर्व दिनांक 13/09/2025 को ग्राम पेद्दा कोड़ेपाल पंचायत भवन में ग्रामीणों की बैठक आयोजित कर, कूप कटाई की लाभांश राशि, वन प्रबंधन समिति में जमा कर गांव के विकास कार्य हेतु समिति सदस्यों की सहमति से खर्च कर सकते है, के संबंध अवगत कराया गया था ।
उक्त कूप कटाई का कार्य भारत सरकार के अनुमोदन पश्चात ही किया जा रहा है । ग्रामीणो से अपील है कि, उक्त कूप कटाई वनवर्धनिक दृष्टीकोण से किया जा रहा है, ताकि जंगल हमेशा स्वस्थ रहे एवं सत्त प्राप्ति होता रहे। उक्त कूप कटाई करने पर रोजगार के साथ-साथ कटाई उपरांत मिलने वाली लाभांश राशि से गांव में मूलभूत सुविधा का कार्य कराकर गांव का विकास किया जा सकता है। अतः कूप कटाई कार्य में सहयोग प्रदान करे ।




