“फूले” फिल्म का प्रदेशव्यापी मुफ्त प्रदर्शन हो: सामाजिक समानता और शिक्षा को लेकर लेबर पार्टी ऑफ इंडिया की माँग – प्रदेश अध्यक्ष महेश स्वर्ण

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), लेबर पार्टी ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ ने राज्य सरकार से मांग की है कि समाज सुधारक ज्योतिबा फूले और सावित्रीबाई फूले के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक फिल्म ‘फूले’ का पूरे प्रदेश में नि:शुल्क और अनिवार्य प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाए। पार्टी का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ एक सिनेमाई कृति नहीं, बल्कि ऐतिहासिक दस्तावेज है जो समाज में शिक्षा, नारी सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता जैसे मूलभूत मूल्यों को मजबूती से प्रस्तुत करती है।
पार्टी का कहना है कि ‘फूले’ फिल्म समाज में व्याप्त कुप्रथाओं, भेदभाव और असमानता के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम बन सकती है। इसके माध्यम से युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति और समाज सुधार के आदर्श विकसित होंगे और एक न्यायपूर्ण समाज की नींव रखी जा सकेगी।
लेबर पार्टी ऑफ इंडिया की प्रमुख माँगें:
-
‘फूले’ फिल्म का प्रदर्शन प्रदेश के हर नगर, कस्बे और गाँव में सुनिश्चित किया जाए।
-
हर पंचायत स्तर पर स्कूलों, चौपालों, सार्वजनिक स्थलों पर विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की जाए।
-
फिल्म की नि:शुल्क उपलब्धता राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाए, ताकि हर वर्ग के लोग इसे देख सकें।
प्रदेश अध्यक्ष महेश स्वर्ण ने कहा, “यदि सरकार इस फिल्म को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने में सहयोग करती है, तो यह एक सकारात्मक सामाजिक क्रांति का आधार बन सकती है। यह सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि चेतना का माध्यम है।”
फूले फिल्म को लेकर जनचेतना अभियान चलाने की भी तैयारी की जा रही है, जिससे समाज के अंतिम पंक्ति तक इस विचारधारा की पहुँच बनाई जा सके।