डी ए की माँग को लेकर फेडरेशन ने सौंपा माननीय मुख्य मंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन लोकसभा चुनाव से पूर्व देने की माँग
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), एक बार पुनः डी ए एवं सातवें वेतनमान की माँग अंतिम एरीयर्श की माँग सहित विभिन्न माँगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन जिला संयोजक के डी राय ,जिलाध्यक्ष मो जाकिर खान वा जिला सचिव कैलाश रामटेके के नेतृत्व मे डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके को ज्ञापन सौंपा गया। डी ए की माँग को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारी आक्रोशित हैं। पूर्व सरकार मे भी कर्मचारी आंदोलनरत रहे हैं।सौपे गये ज्ञापन मे माँग की गई है कि शासन -प्रशासन को समय- समय पर ज्ञापन देकर अनुरोध किया जाता रहा है।लेकिन खेद का विषय है कि निराकरण नही होने के कारण कर्मचारी -अधिकारी आक्रोशित हैं।
सौंपे गये ज्ञापन मे प्रमुख माँगे मोदी की गारंटी अनुसार केन्द्र के समान 4 प्रतिशत मँहगाई भत्ता देय तिथि से दिया जावे।डी ए की लंबित एरियर्श राशि का समायोजन जीपीएफ खाते मे किया जावे।पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजिनक किया जावे।सातवें वेतनमान का अंतिम किश्त की एरीयर्श राशि जारी किया जावे।अनुरोध किया गया है कि लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व उपरोक्त मुद्दों का तत्काल कार्यवाही करने का निवदेन किया गया है।डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आपकी माँगे शासन -प्रशासन तक पहूँचाई जायेंगी।प्रतिनिधि मंडल मे महेश शेट्टी,वीरा राजा बाबु,बी एल पुजारी,डी सुबैया,राजेश मिश्रा,अप्पाराव ,राजेन्द्र पसपुल ,पवन ठाकुर,महेन्द राणा, नारायण मूर्ति,डॉ खेश, सी वेंक्टेश्वर ,मंजूलता कूजूर ,सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।