दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया…

दन्तेवाड़ा(प्रभात क्रांति), जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में महिला संबंधी अपराधो में संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राय(भा.पु.से. )जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला(भा.पु.से.), उदित पुष्कर (भा.पु.से.), रामकुमार बर्मन( रा.पु.से. ) के मार्गदर्शन एवं कमलजीत पाटले एसडीओपी कटेकल्याण के पर्यवेक्षण में कटेकल्याण पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 08.07.2025 को पीड़िता द्वारा थाना उपस्थित आकर उसके साथ हुए दुष्कर्म के संबंध में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट लिखाई कि आरोपी जयमन नाग पिता कोदू राम उम्र 27 वर्ष निवासी कटेकल्याण एवं पीड़िता दोनों वर्ष 2023 में डैननेक्स कटेकल्याण में एक साथ सिलाई मशीन का काम करते थे उसी समय आरोपी जयमन द्वारा पीड़िता का मोबाइल नंबर लेकर बाते करने लगा और शादी करूंगा बोलकर दिनांक 05.02.2023 को अपने घर मझारपारा लेजाकर शारीरिक संबंध बनाया, उसके बाद दिनांक 12.07.2023 को मधुबन लाज दंतेवाड़ा बुलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और भाग गया। पीड़िता द्वारा शादी करने बोलने पर आरोपी द्वारा शादी करने से इनकार करने लगा, जिससे पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना कटेकल्याण में अपराध क्रमांक 21/2025 धारा 376 (2) (n) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुए आरोपी जयमन नाग पिता कोदू राम नाग उम्र 27 वर्ष ग्राम कटेकल्याण मझारपारा थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा को आज दिनांक 09.07.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दन्तेवाड़ा के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया गया।
नाम आरोपी:- जयमन नाग पिता कोदू राम नाग उम्र 27 वर्ष ग्राम कटेकल्याण मझारपारा थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा ।
कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका:- निरीक्षक अर्जुन पटेल , उनि. सुनीता यदु, सउनि0 पुनमसाय धुर्वा, सुनील एक्का, आरक्षक मंटू बेरिहा, लव कुमार जोशी, सत्यवान राही, कृष्णा सिन्हा, म. आर. विमला मंडावी ।