माता रुक्मणी आश्रम धनोरा की छात्रा शिवानी तेलम की मौत दुःखद शिक्षा विभाग की लापरवाही- गुड्डू कोरसा
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार झाड़ी की रिपोर्ट
बीजापुर (प्रभात क्रांति), आज दिनांक 10/12/2024 को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष गुड्डू कोरसा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए गंभीर आरोप लगाया शिक्षा विभाग की जिम्मेदारों पर उन्होंने आगे कहा कि आज जिस तरीके से हमारी आदिवासी बच्चे माता रुकमणी आश्रम में पढ़ रहे है 35 बच्चों के फूड पाइजिंक के कारण उनकी तबीयत खराब होना, ऐसा क्या खिलाया गया अपने आप में सवाल उन्हें सही समय पर स्वास्थ्य सुविधाओं उपलब्ध नहीं करना लेट से चिकित्सालय मे भर्ती करना और कल की भविष्य आदिवासी बेटी शिवानी तेलम की मौत निंदनीय और प्रशासन की कमजोरी को दिखाता है जहां बच्चे रहते हैं वहां सुरक्षित नहीं ये कैसी जिम्मेदारी जिम्मेदार निभा रहे हैं।
घटना की खबर मिलते ही जिला चिकित्सालय पहुच बच्चों से मिला वही मृत बच्ची परिवार जनों से मिलते हुए गुड्डू ने कहा कि जो भी इसमें दोषी उन सभी पर उचित कार्रवाई होने तक हम आपके साथ हैं इस घटना को लेकर लोगों ने गुस्साए परिवार को न्याय मिलना चाहिए आने वाले समय में व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री वा शिक्षा मंत्री के नाम सौंपेंगे ज्ञापन।