छत्तीसगढ़

लोहण्डीगुड़ा के संच एकल विद्यालय के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन,क्षेत्रीय विधायक विनायक गोयल ने दी बधाई…

जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा(प्रभात क्रांति), आज लोहण्डीगुड़ा विकास खंड के संच एकल विद्यालय के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इन खिलाड़ियों ने कबड्डी और खो-खो जैसे खेलों में अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन से राष्ट्रीय खेलों के लिए चयनित होने का गौरव प्राप्त किया। चयनित खिलाड़ी दिल्ली, उत्तरप्रदेश और ओडिशा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में बस्तर का प्रतिनिधित्व करेंगे! समारोह में क्षेत्रीय विधायक श्री विनायक गोयल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें खेल की दिशा में मार्गदर्शन किया।

श्री गोयल ने खिलाड़ियों को आत्मविश्वास के साथ अपने खेल को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बस्तर के इन युवा खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन क्षेत्र के लिए गर्व की बात है और इनसे प्रेरणा लेकर अन्य युवाओं को भी खेलों में अपनी पहचान बनाने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर लोहंडीगुड़ा क्षेत्र के कई प्रमुख लोग भी उपस्थित थे,जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनकी सफलता की कामना की ।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर,जनपद सदस्य बसंत कश्यप,भरत कश्यप,संच एकल विद्यालय अध्यक्ष अजय बघेल, उपाध्यक्ष सुदरू सेठिया,नरेश खापर्डे,विकेश रंगारी,संच प्रभारी बलीराम मौर्य,सोनसिंग कश्यप, अमित अवस्थी,किरण ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button