“एकता में है हमारी शक्ति — जागरूकता ही सुरक्षा की कुंजी”


दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति)। राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 के अवसर पर आज एजुकेशन सिटी, जावंगा (गीदम) में दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक गौरव राय के कुशल दिशा-निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के मार्गदर्शन तथा एस.डी.ओ.पी. बारसूर गोविंद दिवान और सायबर सेल प्रभारी डीएसपी ठाकुर गौरव सिंह के पर्यवेक्षण में किया गया। आयोजन में थाना प्रभारी गीदम निरीक्षक विजय पटेल की सक्रिय उपस्थिति रही।


कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण विषय रहे —
सायबर क्राइम से बचाव
यातायात नियमों का पालन
नशा मुक्ति एवं स्वस्थ जीवन का संदेश
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चैत राम अटामी, नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश सुराना, सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष बोमाड़ा कवासी, तथा भूतपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष सुराना सहित कई जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

दंतेवाड़ा पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि —
> “सायबर अपराध आज की सबसे बड़ी चुनौती है। जागरूकता ही इससे बचाव का सबसे सशक्त माध्यम है।”
उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन ठगी, फेक लिंक, ओटीपी साझा करने और फिशिंग जैसे खतरों के प्रति सचेत करते हुए सुरक्षित डिजिटल जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी।
यातायात सुरक्षा पर चर्चा करते हुए अधिकारियों ने कहा —
> “हेलमेट और सीट बेल्ट कोई विकल्प नहीं, यह जीवन रक्षा की ढाल है।”
वहीं नशा मुक्ति के विषय में विद्यार्थियों से आह्वान किया गया कि —
> “नशे से दूरी, सफलता की पहली सीढ़ी है। खेल, शिक्षा और अनुशासन ही युवा शक्ति की असली पहचान हैं।”
विद्यार्थियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से साइबर अपराध से बचाव, ट्रैफिक नियम एवं नशा से दूर रहने का संदेश दिया गया। बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए क्विज कंपटीशन भी आयोजित कराया गया और पुरस्कार में उन्हें कॉलोलेट्स एवं मिठाई दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी, शिक्षकगण, विद्यालय प्राचार्य, सैकड़ों विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक स्वर में “एकता में शक्ति है” का उद्घोष करते हुए राष्ट्र की अखंडता, एकता और भाईचारे की शपथ ली।
✨ राष्ट्रीय एकता दिवस — विविधता में एकता का उत्सव, जागरूकता की नई पहल! ✨




