पूर्व जनपद सदस्य भोलानाथ नाग के नेतृत्व में सड़क गड्ढों की मरम्मत, ग्रामीणों ने दी सराहना


जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर जिले के जनपद बकावण्ड अंतर्गत छेपड़ागुंडा से बजावण्ड पहुंच मार्ग इन दिनों अपनी जर्जर स्थिति के कारण क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। लगातार हो रही बे-मौसम बारिश से सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे, जिससे न केवल वाहनों का संचालन प्रभावित हो रहा था बल्कि राहगीरों और स्कूली बच्चों के लिए भी मार्ग पार करना जोखिम भरा हो गया था।
स्थानीय लोगों द्वारा कई बार संबंधित विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हालात बिगड़ते देख पूर्व जनपद सदस्य भोलानाथ नाग (वर्तमान जनपद सदस्य उनकी पत्नी) ने स्वयं मोर्चा संभाला और अपनी युवा टीम के साथ समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए सड़क की मरम्मत कार्य शुरू कराया।
भोलानाथ नाग के नेतृत्व में टीम ने गड्ढों की पटाई कर सड़क को अस्थायी रूप से सुधारने का कार्य किया, जिससे अब इरिकपाल से करितगांव तक का आवागमन सुचारु हो गया है। इस जनसेवा कार्य की बदौलत स्थानीय ग्रामीणों ने भोलानाथ नाग और उनकी टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
ग्रामीणों का कहना है कि जब प्रशासन मौन रहा, तब समाजसेवकों ने आगे आकर जनहित में कदम उठाया। क्षेत्र में यह पहल एक उदाहरण बन गई है कि सच्ची जनसेवा केवल पद से नहीं, बल्कि भावना और जिम्मेदारी से होती है।



