यातायात सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, हेलमेट बाइक रैली के माध्यम से आम जन को किया गया जागरूक, यातायात रथ के माध्यम से लोगो को जागरूक करने निकाली गई रैली, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर कर सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया…देखें विडियो
ब्यरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान क्षेत्र में लोगो को यातायात नियमों के पालन करने एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हेलमेट बाइक रैली एवं यातायात रथ को जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के द्वारा हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
इस अवसर पर यातायात नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू ने आम जन को संबोधित करते हुऐ यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित वाहन चलाने हेतु लोगो को समझाईश दी गई ।
कम उम्र के बालक के परिजनों से खास आग्रह किया गया कि अपने बच्चों को समय से पहले वाहन चलाने न दे, वाहन चलाने की नीयत उम्र पर ही बच्चों को वाहन चलाने दे । तेज रुफ्तार वाहन एवं नशे में वाहन न चलाने की अपील जनता से किये ।
जिले में मावा पुलिस केतूल के माध्यम से भी स्कूल, कॉलेजों एवं हॉट, बजार में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।
इस अवसर पर अति0पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पवन प्रेमी, उप पुलिस अधीक्षक तुलसी लेकाम, यातायात नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू, उपनिरीक्षक केशव ठाकुर,सहायक उप निरीक्षक विजय मंडावी, समस्त यातायात स्टॉप सहित नागरिक गण उपस्थित रहे ।
देखें विडियो :-