छत्तीसगढ़
बीजापुर जिला के मर्चुरी में रखे शव को कुतर रहे चूहे…
बीजापुर(प्रभात क्रांति), चौकिये मत, ये घटना आपके शहर बीजापुर के जिला अस्पताल की है। जहाँ अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मर्चुरी में रखे एक शव को रात भर चूहे कुतरते रहे।
मामला नगर के व्यापारी दिलीप चांडक के परिवार से जुड़ा है। दिलीप के मुताबिक उनकी माँ सरस्वती चांडक का कल निधन हो गया था, मंगलवार को अंतिम संस्कार के लिए बॉडी हॉस्पिटल के मर्चुरी में रखवाई गई थी, सुबह शव लेने जब परिजन हॉस्पिटल पहुँचे तो शव की हालत देख सबकी आँखे फ़टी की फटी रह गई। मर्चुरी का डीप फ्रीजर बन्द मिला, इतना ही नही चूहों द्वारा शरीर के कई अंग कुतरे मिले। घटना से चांडक परिवार बेहद आहत है और जिम्मेदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।
की मोर्चरी में रखे शव को रात भर चूहे कुतरते रहे, शव को डीप-फ्रीजर में रखने के बाद भी स्वास्थ प्रबंधन की इतनी बड़ी लापरवाही