देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जगदलपुर में भरी हुंकार कहां – ‘अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो’….देखें वीडियो
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के लालबाग मैदान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के परिवर्तन महासंकल्प सभा को संबोधन किया । इस परिवर्तन महासंकल्प में बस्तर संभाग के कोने कोने से भाजपा पार्टी के कार्यकताए, ग्रामीण पहुंचे एवं बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को करीब से देखकर उत्साह में दिखें । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर विकास पर नजर अंदाज करने का निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 5 वर्ष में जो छत्तीसगढ़ की हालत की है, उसे पूरा देश देख रहा है. आज प्रदेश के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है,
‘अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो’.
कांग्रेस पर उन्होंने बस्तर को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार ही है, जिसने मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया है. दंतेवाड़ा को एजुकेशन हब बनाया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे गर्व है कि आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का स्वभाव भाजपा को मिला है. हमारी सरकार 36 जनजाति को छात्रवृति देती है, मेरी सरकार ने जनजातीय बच्चों के लिए बहुत कुछ दिया है. बस्तर संभाग के जिले भी एकांछी जिले में शामिल है. इस अभियान के तहत शिक्षा, स्वस्थ और अभी कई प्रोजेक्ट बस्तर में लगेंगे.
उन्होंने कहा कि आज नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण हुआ है. इसकी खुशी कांग्रेस को नहीं हो रही है. इतना बड़ा कार्यक्रम था, लेकिन कांग्रेस का एक भी नेता नहीं आया. न मुख्यमंत्री, न उपमुख्यमंत्री, और न कोई मंत्री आए. उन्हें सत्ता जाने की इतनी चिंता है. यही वजह है कि वे नहीं आए, कोई भ्रष्टाचारी मोदी से आंख नहीं मिला सकता है.
रोजगार देने बढ़ाएंगे प्लांट की क्षमता
बस्तर के नौजवान रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर है, लेकिन मोदी आप लोगो के बीच पला-बढ़ा है, आपकी चिंता करके ही यहां स्टील प्लांट लगाया. सरकार यह तय किया है कि जो प्लांट का क्षमता है, उसे और बढ़ाना है, जिससे ज्यादा ज्यादा लोगों को रोजगार मिले, जब प्लांट और बड़ा होगा, तो और रोजगार मिलेगी.
बस्तरवासी है प्लांट के मालिक
नगरनार स्टील प्लान में डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगी, एक टाइम आएगा जब बाहर के।लोग बस्तर में रोजगार करने आएंगे, झूठी बाते फैला कर नगरनार स्टाइल प्लांट भी हड़पना चाहते है, अपने रिश्तेदारों की तिजोरी भरने वाले है, लेकिन मोदी ऐसा नहीं करने देगा, यह स्टील प्लांट के मालिक बस्तरवासी है. इसका हक कोई नहीं छीन सकता, कांग्रेस को भ्रष्टाचार व बेईमानी का मौका नहीं दिया जाएगा.
स्टील प्लांट पर जलाया लोगों ने फ्लैश
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर स्टील प्लान के इस निर्णय में सहमत है, तो सभी अपने मोबाइल का फल्स लाइट जलाए, सभी जनता ने मोदी के नारे के साथ फ्लैश लाइट जलाया. उन्होंने कहा कि यहां से जो भी खनिज निकलेगा, इसका एक हिस्सा आपका होगा, छत्तीसगढ़ को 8 हजार करोड़ रुपए मिल रहे, लेकिन यह भी कांग्रेस ने गबन कर लिया.
90 वनोपज पर दिया एमएसपी
मोदी ने कहा कि आज भाजपा सरकार 90 वनोपज एमएसपी पर डाली है, कांग्रेस के जमाने मे 12 थी, लेकिन मोदी ने 90 वनोपज का एमएसपी तक पहुंचाया. कांग्रेस ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ क्या किया है, ये सभी जानते है, बोनस कभी मिलता है, तो कभी नहीं मिलता. मिलता है तो कम मिलता है, तेंदूपत्ता की खरीदी कभी होती है, तो कभी नहीं होती. जैसे ही यहां भाजपा की सरकार बनेगी, वैसे ही पहले जैसे व्यवस्था बनाई जाएगी.
धान की कीमत पर धोखा दे रही कांग्रेस
कांग्रेस धान की कीमत बोलकर धोखा दे रही है, झूठ बोल रही है. छत्तीसगढ़ के धान किसानों का दाना-दाना केंद्र सरकार खरीदती है, यहां अगर भाजपा सरकार बनेगी, तो एक-एक दाना मोदी सरकार खरीदेगी. आपका सपना ही मोदी का सपना है, ये मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में 6 हजार अस्पताल बनाये जा चुके है, मोदी ने ही आपके 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था की, पानी की व्यवस्था की.
पाकिस्तान में बज रहा हिन्दुस्तान का डंका
विदेशों में हिन्दुस्तान का डंका बज रहा है. पाकिस्तान में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत ही कम जगहों में कांग्रेस सरकार बची हुई है, और जहां से जाती है वहां 25 साल तक वापस नहीं आती. कांग्रेस के नेताओं ने गौ माता तक को नहीं छोड़ा, गोबर में घोटाला किया.
प्रदेश के नौजवानों से हुआ धोखा
नौजवानों के साथ धोखा हुआ है, नौकरियां में अपने रिश्तेदारों को सेट किया है, राजनीति में भी यह लोग अपने बच्चो-रिश्तेदारों को सेट करते है. आप लोग आश्वस्त रहिए, आप कांग्रेस की सरकार को बदलिए, लोकतंत्र को लूट तंत्र बनाया है. पीएसी में हुए फेरबदल में मोदी नहीं छोड़ेगा, कितने भी बड़े लोग हों, उनको जेल में डाल कर छोड़ूंगा.
देखें वीडियो :-