स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भोपालपटनम के छात्रा से मुख्यमंत्री का वीडियो संवाद….
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर, बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद में कोचिंग कक्षा प्री इंजीनियरिंग / मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET / JEE कोचिंग छग शासन एवं एलेन करियर इंस्टीट्यूट प्रा.लि. का समन्धित प्रयास प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु छात्र प्रतिमा समर्थन का सदप्रयास योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भोपालपटनम कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी निधी वासम से ऑनलाईन कोचिंग संबंधित चर्चा किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी बी. आर. बघेल ने भी ऑनलाइन संवाद के दौरान चर्चा किया ।
इस कार्यक्रम में जिला अधिकारी, जिला नोडल (ADPO), एम.वी. रा बीईओ कडिक नारायण, जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष विजार खॉन, बीआरसी मिर्जा खॉन, पालक मनोज फोशल, लम्बाड़ी वेकटेश्वर एवं सेजेस प्राचार्य एवं कोचिंग मोडल एन राजेश उपस्थित थे।