छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत आसना पार्क में निर्माणाधीन आदिवासी संस्कृति भवन में हुई अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार – हेमंत कश्यप

जगदलपुर (प्रभात क्रांति), ग्राम पंचायत आसना पार्क में निर्माणाधीन आदिवासी संस्कृति भवन में हुई अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। इस संबंध में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने वनमंडल अधिकारी, जगदलपुर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि आदिवासी संस्कृति भवन के निर्माण कार्य में गंभीर खामियाँ सामने आई हैं। स्थल निरीक्षण एवं स्थानीय नागरिकों से प्राप्त जानकारी के आधार पर निम्नलिखित अनियमितताएँ पाई गईं—

1️⃣ भवन निर्माण में घटिया एवं मानकविहीन सामग्री का उपयोग।
2️⃣ स्वीकृत कार्य योजना एवं तकनीकी मानकों की अवहेलना।
3️⃣ निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर निगरानी का अभाव।
4️⃣ सरकारी धनराशि के दुरुपयोग की प्रबल आशंका।

श्री कश्यप ने कहा कि यह भवन आदिवासी समाज की सांस्कृतिक धरोहर एवं पहचान से जुड़ा हुआ है। इसमें हो रही अनियमितताएँ न केवल शासकीय धन की बर्बादी हैं, बल्कि स्थानीय समाज के विश्वास को भी ठेस पहुँचा रही हैं।

युवा कांग्रेस ने मांग की है कि—

निर्माण कार्य की स्वतंत्र जांच तत्काल कराई जाए।

दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो।

भवन निर्माण को मानक और गुणवत्ता के अनुरूप पूर्ण कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए जाएँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button