ग्राम पंचायत मालगांव लेम्पस में वार्षिक आमसभा सम्पन्न…

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर जिले के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा मालगांव में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इस आमसभा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे किसान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मालगांव क्षेत्र में लगभग 7500 किसान निवासरत हैं, जिनमें से करीब 1700 किसान पंजीकृत सदस्य हैं। लेम्पस के माध्यम से किसानों को ऋण वितरण, धान खरीदी एवं आदान-प्रदान जैसी सेवाएं दी जाती हैं।
हालांकि शाखा का भवन जर्जर अवस्था में होने के कारण इस वर्ष की आमसभा का आयोजन ग्राम पंचायत मालगांव सरपंच भवन के बाजू स्थित अस्थायी भवन में किया गया।
सभा में किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे ने कहा कि सरकार किसानों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर काम कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों की सुविधा के लिए नवीन भवन सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। यह घोषणा सुनकर किसानों में उत्साह और हर्ष देखने को मिला।
इफको खाद्य के सुपरवाइजर शिव शंकर मिश्रा ने किसानों को खाद संबंधी जानकारी देते हुए लिक्विड खाद के उपयोग पर जोर दिया और जैविक खाद के महत्व को भी बताया। वहीं लेम्पस के सुपरवाइजर एस.पी. वर्मा ने बताया कि बैंक की ओर से नई योजना के तहत अब 10,000 रुपये तक का लेनदेन ई–बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा।
आमसभा में पूर्व शिक्षक एवं किसान मनीराम कश्यप ने भी लेम्पस को उपयोगी सुझाव दिए। इसके अलावा शाखा प्रबंधक गिरीश कुमार साहू, जिला सहकारी बजावण्ड बैंक के मैनेजर सूर्यवंशी, लिंगराज पांडे, रोहित पांडे, झाडेश्वर प्रसाद पानीग्राही एवं जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।