झाड़ियों में मिली मासूम जिंदगी, मेडिकल कॉलेज के पास झाड़ियों में छोड़ी नवजात बच्ची, माँ फरार…


जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर से एक बार फिर मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के समीप माता रुक्मिणी आश्रम के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया।
स्थानीय लोगों ने जब झाड़ियों से रोने की आवाज सुनी तो आसपास देखा — वहां एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी पड़ी थी, जिसकी हालत नाजुक थी। तुरंत इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला और तत्काल मेकाज अस्पताल डिमरापाल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची का उपचार जारी है और उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
हालांकि, बच्ची को छोड़कर भागी महिला (संभावित माँ) का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि आरोपी महिला की पहचान की जा सके।
इस अमानवीय घटना ने शहरवासियों को आहत और व्यथित कर दिया है। लोग सोशल मीडिया पर ऐसी घटनाओं के खिलाफ कड़ी नाराज़गी व्यक्त कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि कैसे कोई माँ अपने जिगर के टुकड़े को यूं झाड़ियों में छोड़ सकती है।





